---Advertisement---

OnePlus टेस्ट कर रहा 8000mAh और 9000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus ब्रांड को कौन नहीं जानता है। जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल OnePlus अपने आगामी स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अक्टूबर माह में चीनी बाजार में OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर सकती है।

उम्मीद यह भी है कि ब्रांड साल के आखिर से पहले वनप्लस Turbo सीरीज को भी लॉन्च कर सकता है। वहीं टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने टर्बो लाइनअप के बारे में भी कई जानकारी साझा की है। तो चलिए जानते हैं OnePlus के आगामी स्मार्टफोन के फीचर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से…

OnePlus कर रहा बड़ी बैटरी वाले फोन पर काम

वनप्लस 8,000mAh+ बैटरी वाले एक मिड-रेंज फ्लैगशिप परफॉर्मेंस बेस्ड स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रहा है। लीक से यह भी पता चला है कि, इस फोन की कीमत काफी कम होने वाली है। खास बात यह है कि, यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप परफॉमेंस पर बेस्ड है।

हाल ही में आई लीक से पता चलता है कि वनप्लस परफॉर्मेंस बेस्ड स्मार्टफोन की एक नई टर्बो-ब्रांडेड सीरीज पर काम कर रहा है। लीक के अनुसार, वनप्लस टर्बो सीरीज की कीमत ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो सकती है।

जिसके कारण इसे मार्केट में जयादा से ज्यादा उतारा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, कीमत भी ज्यादा नहीं होगा और परफॉमेंस भी काफी शानदार होगा।

OnePlus

OnePlus आगामी स्मार्टफोन कीमत ?

बता दें कि, इसे लेकर टिप्सटर ने जून ने कहा था कि वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज 2025 के आखिर में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं यह भी पता चल गया कि, आगामी फोन का टक्कर Redmi स्मार्टफोन्स जैसे कि Redmi Turbo सीरीज से होगी। इसलिए इस नई सीरीज की कीमत करीब 2,000 युआन (लगभग 24,687 रुपये) होने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं OnePlus ने सबसे पहले कैमरा सैंपल शेयर किए और यह कंफर्म कर दिया कि, वह हैसलब्लैड के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है और यह डिवाइस इमेज ऑप्टिमाइजेशन के लिए कंपनी के सेल्फ-डेवलप डिटेलमैक्स इंजन के साथ आएगा।

OnePlus 15 की कीमत नहीं होगी ज्यादा ?

फिलहाल एक लीक में यह कहा गया है कि, वनप्लस 15 की कीमत ज्यादा नहीं होगी। यह भी कह सकते हैं कि बहुत कम होने वाली है। इतना ही नहीं, यह फोन परफॉर्मेंस पर भी ज्यादा फोकस करेगा। लॉन्च होने के बाद चीनी बाजार में OnePlus 15 की टक्कर iQOO 15 और Realme GT 8 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment