---Advertisement---

OnePlus Ace 6 Specifications Leak: लॉन्च से पहले हुए लीक, मिलेगी 7,800mAh की जंबो बैटरी और दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
OnePlus Ace 6

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus आने वाले हफ्ते चीन में अपना नया OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है और इसके साथ OnePlus Ace 6 को भी बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही एक बड़ा लीक सामने आ चुका है, जिसमें फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं।

Weibo पर सामने आई इस लीक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Ace 6 अपने सेगमेंट में दमदार गेमिंग और पावर यूजर्स को टारगेट करने वाला स्मार्टफोन होने वाला है। इसमें 165Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 7,800mAh की बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इन स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

OnePlus Ace 6 फीचर्स

चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक यूजर ने लंबे पोस्ट में OnePlus Ace 6 के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया। लीक के अनुसार, OnePlus Ace 6 में आपको 6.83-इंच साइज का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसका1.5K+ रिजॉल्यूशन, Dolby Vision और 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट इसे और भी दमदार और पावरफुल बनाता है।

इसी के साथ यह LTPS पैनल हो सकता है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए काफी शानदार और बेहतर माना जाता है। इसके अलावा स्क्रीन में आपको XDR Ultra Dynamic Display, HDR Vivid और HDR10+ सर्टिफिकेशन भी देखने को मिल सकता है। इसे लेकर ऐसा बताया गया है कि डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,800 nits तक जा सकता है और इसमें 2160Hz PWM Dimming का फीचर होगा, जो लो-लाइट यूज में आंखों के लिए सेफ माना जाता है।

फीचर / स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले साइज6.83 इंच
रिजॉल्यूशन1.5K+
डिस्प्ले टेक्नोलॉजीDolby Vision सपोर्ट
रिफ्रेश रेट165Hz
पीक ब्राइटनेस1,800 nits
डिस्प्ले टाइपLTPS पैनल
HDR सपोर्टHDR10+, HDR Vivid, XDR Ultra Dynamic Display
PWM Dimming2160Hz (लो-लाइट में आंखों के लिए सेफ)
प्रोसेसर (चिपसेट)Qualcomm Snapdragon 8 Elite
RAM टाइपLPDDR5X
स्टोरेज टाइपUFS 4.1
गेमिंग टेक्नोलॉजीFengchi Gaming Core 2.0
गेमिंग फीचर्सबेहतर गेमप्ले, कम हीट और स्टेबल फ्रेमरेट
ब्रांडOnePlus
मॉडल नामOnePlus Ace 6

OnePlus Ace 6 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फिलहाल Android फ्लैगशिप सेगमेंट का सबसे पावरफुल चीप बनाता है। इसे LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

OnePlus Ace 6

लीक में यह भी पता चला है कि, फोन Fengchi Gaming Core 2.0 को सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं, यह OnePlus की अपनी गेमिंग टेक्नोलॉजी है, जो Android कर्नेल को ऑप्टिमाइज करके बेहतर गेमप्ले, कम हीट और स्टेबल फ्रेमरेट देती है।

OnePlus Ace 6 बैटरी

टिप्सटर ने यह दावा भी किया है कि इस फोन में 7,800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। जो 2,000 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% कैपेसिटी बनाए रख सकती है। चार्जिंग के लिए 120W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा। अगर यह सच निकला, तो यह Ace सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी सिस्टम होगा।

OnePlus Ace 6 कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो, OnePlus Ace 6 में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि, फ्रंट कैमरे के डिटेल्स फिलहाल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

बाकी फीचर्स में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, डुअल स्पीकर्स, बायोनिक वाइब्रेशन मोटर और इन्फ्रारेड रिमोट सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। खास बात यह है कि, इसमें आपको एक नया कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है, जो हाई परफॉर्मेंस यूज के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।

OnePlus Ace 6 कलर ऑप्शन

OnePlus Ace 6 को मुख्य रूप से तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें आपको सिल्वर, व्हाइट और ब्लैक कलर देखने को मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें आपको 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक का कॉन्फिगरेशन देखने को मिल सकता है।

लेखक की राय

OnePlus Ace 6 अपने लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर अब तक का सबसे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन साबित हो सकता है। 165Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 7,800mAh बैटरी जैसे फीचर्स इसे अल्ट्रा-परफॉर्मेंस सेगमेंट में ले जाते हैं। अगर लीक सही निकले, तो यह फोन गेमर्स और पावर यूजर्स दोनों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। OnePlus इस बार वाकई कुछ बड़ा करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: Apple का iOS 26.1 Beta 2 अपडेट: बैकग्राउंड सिक्योरिटी और कस्टम वर्कआउट के साथ नए फीचर्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment