वनप्लस ने चीन में OnePlus Ace 6T स्मार्टफोन को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। जी हां, वहीं इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होने वाला है। इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को भारत में OnePlus 15R के नाम से पेश करेगी। यह डिवाइस न सिर्फ अपने पिछले मॉडल से बेहतर है, बल्कि इसमें फ्लैगशिप वनप्लस 15 जैसे ही कई फीचर्स हैं। हालांकि, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है, जहां 8300mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है।
ये फोन अब तक किसी भी फ्लैगशिप फोन में देखी गई सबसे बड़े बैटरी वाले फोन में से एक बन गया है। बैटरी में हाई-डेंसिटी सिलिकॉन कार्बन एनोड डिजाइन का प्रयोग किया गया है। खास बात यह है कि, फोन की बैटरी न सिर्फ बड़ी है, बल्कि यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह फोन सिर्फ 23 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने वनप्लस 15 लॉन्च किया था, जिसमें 7300mAh की बड़ी बैटरी थी।
नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
OnePlus Ace 6T में क्वालकॉम का 3nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट देखने को मिल जाएगा। फिलहाल में वनप्लस 15R, जिसे अभी ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। उसमें भी यही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में एक प्रोप्राइटरी G2 नेटवर्क चिप और एक कस्टम डिस्प्ले चिप है। डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक स्टोरेज है। साथ ही फोन में 6.83-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है। फोन 165Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिवाइस 10-बिट कलर रिज़ॉल्यूशन और 3600 nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
कैमरा हार्डवेयर की बात करें तो OnePlus Ace 6T में आपको OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX906 मेन सेंसर मिल जाएगा। जबकि, पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। भारत में, वनप्लस 15R में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है।

OnePlus Ace 6T की कीमत
इस नए OnePlus Ace 6T डिवाइस की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2599 युआन यानी लगभग 34 हजार रुपये से स्टार्ट होती है, जिसमें आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा। लेकिन वहीं, 16 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 3899 युआन यानी लगभग 50 हजार रुपए पड़ेगी। हालांकि, भारत में वनप्लस 15R की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
लेखक की राय
OnePlus Ace 6T अपनी 8300mAh की विशाल बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ इस साल का सबसे पावरफुल और अनोखा स्मार्टफोन बनकर उभरता है। परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और चार्जिंग—all three—इसे फ्लैगशिप लेवल पर मजबूती से खड़ा करते हैं। अगर भारत में यह वनप्लस 15R के नाम से 35–40 हजार रुपये रेंज में लॉन्च होता है, तो यह मार्केट में तहलका मचा देगा। यह फोन खासतौर पर पावर यूज़र्स, गेमर्स और लंबी बैटरी लाइफ चाहने वालों के लिए एक परफेक्ट पैकेज साबित होगा।











