---Advertisement---

OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिज़ाइन लीक, मिलेगा 16GB रैम और दमदार चिपसेट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 15R

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना नया फोन OnePlus Ace 6T चीन में इसी महीने लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इसे ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R के नाम से जाना जाएगा। सुनने में यह भी मिला है कि, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

अब लॉन्च से पहले इस फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जिनमें फोन का रियर और फ्रंट डिजाइन देखने को मिला है।वहीं इस फोन का लुक OnePlus 15 के जैसा लग रहा है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

OnePlus Ace 6T क्या रहने वाला है खास ?

OnePlus Ace 6T के लॉन्च से पहले इसके डिजाइन रेंडर्स लीक हो गए हैं। बता दें कि, लीक हुए रेंडर्स में फोन का फ्रंट पैनल डिजाइन, और बैक पैनल डिजाइन देखने को मिला है। टिप्स्टर ईवान ब्लास द्वारा शेयर किए रेंडर्स को देखकर यह कहा जा सकता है कि फोन में फ्रंट में आपको पंच होल कटआउट मिलेगा।

जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं इस फोन में आपको पतले बेजल्स भी मिल जाएंगे। यह देखने में एक फ्लैट डिजाइन पैनल वाला डिवाइस लग रहा है।

OnePlus Ace 6T कैसा है डिजाइन?

OnePlus Ace 6T के रियर में आपको डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है। जो कि पिल-शेप आइलैंड में सेट किया गया है। हालांकि, इस फोन के कैमरा के साथ में LED फ्लैश भी देखने को मिलेगा। बात करें कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स की तो इसके लेफ्ट स्पाइन पर एक डेडीकेटेड Plus key देखने को मिलगी।

OnePlus Ace 6T

वहीं, राइट स्पाइन पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिया गया है। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ नज़र आने वाला है। वहीं, कॉम्पेक्ट फॉर्म फैक्टर में आ सकता है। हालांकि अधिकारिक रूप से डिजाइन को लेकर कंपनी की ओर से कोई अपडेट नहीं है।

OnePlus Ace 6T Specifications (Expected)

OnePlus Ace 6T के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले दिनों इस फोन को कई सर्टिफिकेशंस मिल चुके हैं। जिनकी सहायता से कुछ जानकारी हासिल हुई है। बता दें कि, OnePlus Ace 6T की गीकबेंच लिस्टिंग में यह पता चलता है कि, इस फोन में 16 जीबी तक रैम मिल सकता है। जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसी के साथ में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Adreno 840 GPU मिलेगा। फोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह विशाल बैटरी के साथ आ सकता है जो कि 8000mAh तक की हो सकती है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

लेखक की राय

OnePlus Ace 6T अपनी प्रीमियम बिल्ड, फ्लैट डिज़ाइन और दमदार Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के कारण बेहद पावरफुल फोन साबित हो सकता है। 165Hz डिस्प्ले, 16GB RAM और 8000mAh बैटरी इसे गेमर्स और हैवी यूज़र्स के लिए आकर्षक बनाते हैं। लीक के आधार पर यह OnePlus 15 जैसा प्रीमियम लुक भी देता है, जिससे इसके लॉन्च को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment