---Advertisement---

OnePlus करने वाला है बड़ा धमाका! नए स्मार्टफोन में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus अगले साल की शुरुआत में कई और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टिप्सटर के मुताबिक, वनप्लस भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर से लैस एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है।

लेकिन, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की है। हालांकि, अफवाह यह भी है कि इसमें 1.5K OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz वेरिएबल होगा। तो चलिए जानते हैं OnePlus के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से …

OnePlus का Volkswagen स्मार्टफोन लॉन्च

टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट की है, जिसके अनुसार, यह पता चला है कि, OnePlus भारत और ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसका कोडनेम ‘Volkswagen’ बताया जा रहा है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट को सपोर्ट कर सकता है। टिप्सटर का यह भी दावा है कि इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.xx इंच की OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फीचरडिटेल
फोन का कोडनेमVolkswagen
लॉन्च मार्केटभारत और ग्लोबल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
डिस्प्ले साइज6.xx इंच OLED
डिस्प्ले रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट165Hz (संभावित)
डिस्प्ले टाइपOLED पैनल
कैमरा सेटअपड्यूल रियर कैमरा
तुलनाOnePlus 15 / OnePlus 15R जैसी डिस्प्ले
लीक सोर्सटिपस्टर अभिषेक यादव (X पोस्ट)
आधिकारिक पुष्टिअभी नहीं

इसमें OnePlus 15 और OnePlus 15R के समान 165Hz डिस्प्ले मिलने की सम्भावना जताई जा रही है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस वनप्लस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप का उपयोग किया जा सकता है।

OnePlus स्पेसिफिकेशन

OnePlus

अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि, इस फोन में 9,000mAh की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि वनप्लस के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी पहली बार सामने आई है। इससे पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर वाला एक अन्य स्मार्टफोन गीकबेंच पर नजर आया था। उस फोन का मॉडल नंबर PLU110 था और माना जा रहा है कि वह वनप्लस Turbo है।

फीचरडिटेल
स्मार्टफोन का संभावित नामवनप्लस Turbo (रीब्रांडेड वर्जन की संभावना)
मॉडल नंबरPLU110
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Generation 4
डिस्प्ले साइज6.78 इंच
डिस्प्ले टाइपLTPS OLED
डिस्प्ले रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी क्षमता9,000mAh
फास्ट चार्जिंग80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
लॉन्च मार्केट (संभावित)पहले चीन, बाद में ग्लोबल/भारत
अन्य जानकारीपहली बार OnePlus फोन में 9000mAh बैटरी की चर्चा
स्टेटसअभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं

मॉडल नंबर से इस बात का पता चलता है कि, फ़िलहाल ये डिवाइस चीन के लिए है। हालांकि, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि, ये वहीं फोन हैं जिसकी बात टिपस्टर ने की है। उम्मीद ये है कि, वह OnePlus Turbo का रीब्रांडेड वर्जन है या फिर वही स्मार्टफोन होगा। टिपस्टर द्वारा शेयर किए कए स्पेसिफिकेशंस OnePlus Turbo के बारे में लीक हुई जानकारी से मिलते हैं। जैसे कि OnePlus Turbo में 6.78 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले होने की अफवाह है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 9,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है, जो भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किए गए Volkswagen मॉडल के समान होंगे।

लेखक की राय

OnePlus का अपकमिंग ‘Volkswagen’ कोडनेम स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकता है। Snapdragon 8s Gen 4, 165Hz OLED डिस्प्ले और संभावित 9,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स इसे पावर और परफॉर्मेंस का मजबूत कॉम्बिनेशन बनाते हैं। अगर OnePlus आक्रामक प्राइसिंग रखता है, तो यह भारत और ग्लोबल मार्केट में यूजर्स के लिए एक बेहद आकर्षक फ्लैगशिप विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: यहाँ जानिए क्यों Apple Watch Series 11 खरीदना अभी सबसे सही समय है!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment