---Advertisement---

OnePlus Nord 5G के दो नए फोन 8 जुलाई को होंगे लॉन्च, कंपनी ने की तारीख कंफर्म

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus Nord CE4

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus Nord सीरीज बहुत जल्द अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ OnePlus Nord 5G सीरीज लॉन्च डेट पर भी मुहर लग चुकी है। सूत्रों के अनुसार, इन सभी फोन के साथ वनप्लस Buds 4 TWS ईयरबड्स को भी पेश किया जाएगा। इसी के साथ ऐसा कहा जा रहा है कि, यह फोन OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE 4 का अपग्रेड वर्जन होने वाला है।

कब किया जाएगा OnePlus Nord 5G लॉन्च?

आपको बता दें कि OnePlus Nord 5G सीरीज के OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 को अगले महीने 8 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा। इस सीरीज का लॉन्च इवेंट 2 बजे शुरू किया जाएगा। यह दोनों फोन ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया जा चुका है।

विवरणOnePlus Nord 4OnePlus Nord CE 4
लॉन्च डेट8 जुलाई 2025, दोपहर 2 बजे (भारतीय समय अनुसार)8 जुलाई 2025, दोपहर 2 बजे (भारतीय समय अनुसार)
लॉन्च प्लेटफॉर्मAmazon पर लिस्टेड, OnePlus India वेबसाइटAmazon पर लिस्टेड, OnePlus India वेबसाइट
कंपनी कंफर्मेशनOnePlus के X (Twitter) हैंडल पर पुष्टिOnePlus के X (Twitter) हैंडल पर पुष्टि
डिज़ाइनफ्लैट AMOLED डिस्प्ले, प्रीमियम डिज़ाइनबड़ा डिस्प्ले पैनल, CE सीरीज़ डिज़ाइन
प्रोसेसर (संभावित)Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3MediaTek Dimensity 9400e
RAM/Storage12GB RAM, 256GB तक स्टोरेज12GB RAM, 256GB तक स्टोरेज
कैमरा सेटअपडुअल रियर कैमरा, AI सपोर्टडुअल रियर कैमरा, बेसिक सेटअप
बैटरी और चार्जिंगबड़ी बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग (संभावित)बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग (संभावित)
OSAndroid 14 (संभावित)Android 14 (संभावित)

OnePlus अपने X हैंडल पर लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है। इस फोन को आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी आसानी से खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord 5G

OnePlus Nord 5 Features

OnePlus Nord 5G सीरीज OnePlus Nord 5 में आपको एक तगड़ा प्रोफेसर मिलेगा। जो कि Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 हैं। वहीं दूसरी ओर OnePlus Nord CE 5 में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिल सकता है।

OnePlus Nord 5G सीरीज के यह दोनों फोन आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में मिल जाएगा। इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। यह दोनों फोन का बैटरी बैकअप काफी तगड़ा है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचरOnePlus Nord 5OnePlus Nord CE 5
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen 3MediaTek Dimensity 9400e
RAM12GB तक12GB तक
स्टोरेज256GB तक256GB तक
डिस्प्लेफ्लैट AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेटबड़ा डिस्प्ले पैनल
कैमरा सेटअपडुअल रियर कैमराडुअल रियर कैमरा
बैटरी और चार्जिंगबड़ी बैटरी + फास्ट चार्जिंगबड़ी बैटरी + फास्ट चार्जिंग
डिजाइनकॉम्पैक्ट, OnePlus 13s जैसाथोड़ा बड़ा और CE स्टाइल डिज़ाइन
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 (संभावित)Android 14 (संभावित)

OnePlus Nord 5 फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन AMOLED डिसप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।OnePlus Nord 5G सीरीज के यह फोन 144Hz रिफ्रेश फीचर को सपोर्ट करेगा। लेकिन Nord CE 5 में कंपनी बड़ा डिस्प्ले दे सकती है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह दिनों फोन का फीचर्स एक ही जैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें :Phone के बार-बार हैंग होने को न करें नजरअंदाज, हो सकता है बड़ा खतरा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment