---Advertisement---

9000mAh बैटरी वाला OnePlus Turbo स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus ने कंफर्म किया है वह जल्द अपनी नई सीरीज OnePlus Turbo को मार्केट में लॉन्च करने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह सीरीज को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस की यह स्मार्टफोन सीरीज मिड रेंज में परफॉर्मेंस फोकस डिवाइस ऑफर करेगी। इतना ही नहीं, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station ने कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं। तो चलिए आज हम आपको वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं…

OnePlus Turbo में क्या होगा खास?

टिपस्टर DCS के अनुसार, OnePlus Turbo स्मार्टफोन Oppo–OnePlus इकोसिस्टम (Ouga group) का पहला फोन होने वाला है। जिसमें 9000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो डुअल सेल डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। वनप्लस का यह फोन दमदार परफॉर्मेंस के साथ बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Turbo Specifications

टिपस्टर ने इस फोन को लेकर यह दावा किया है कि, इस फोन में 8-सीरीज का चिपसेट, 9-सीरीज की बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले आसानी से मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इन सब खूबियों के साथ यह फोन परफेक्ट टर्बो परफॉर्मेंस भी देता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि, यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Turbo

OnePlus China के प्रेसिडेंट Li Jie Louis पहले ही कह चुके हैं OnePlus Turbo स्मार्टफोन अपने प्राइस रेंज में क्लास-लीडिंग बैटरी, बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस को ऑफर करता है। इसके अलावा यह फोन ड्यूरेबिलिटी के मामले में निराश नहीं करेगा।

फीचरडिटेल्स
फोन का नामOnePlus Turbo (संभावित)
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 4 (लीक)
चिपसेट सीरीजSnapdragon 8-सीरीज
बैटरी9000mAh (रिपोर्टेड)
बैटरी कैटेगरी9-सीरीज बैटरी
डिस्प्ले रिफ्रेश रेट165Hz
गेमिंग एक्सपीरियंसक्लास-लीडिंग टर्बो परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस फोकसहाई-एंड गेमिंग और स्मूथ यूज
ड्यूरेबिलिटीमजबूत बिल्ड (कंपनी दावा)
ब्रांडिंगOnePlus Nord 6 सीरीज के तहत लॉन्च संभव
कंपनी स्टेटमेंटप्राइस रेंज में बेस्ट बैटरी और गेमिंग
तुलना डिवाइसOnePlus Ace 6T (8300mAh बैटरी)
लॉन्च स्टेटसआधिकारिक घोषणा नहीं (लीक आधारित)

आप सभी को बता दें कि, वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही चीन में अपना शानदार स्मार्टफोन Ace 6T को लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि, इसमें आपको 8,300mAh की बैटरी मिल जाएगी। देखा जाए तो, OnePlus Turbo के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि, OnePlus Nord 6 सीरीज की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

लेखक की राय

OnePlus Turbo सीरीज मिड-रेंज सेगमेंट में परफॉर्मेंस और बैटरी को नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।
9000mAh बैटरी और फ्लैगशिप-लेवल चिपसेट इसे गेमिंग यूजर्स के लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं।
165Hz डिस्प्ले के साथ यह फोन प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का दम रखता है।
अगर कीमत सही रखी गई, तो OnePlus Turbo बाजार में बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment