---Advertisement---

12,000 रुपये से कम में Oppo का 6000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo मोबाइल कंपनी कुछ दिन पहले ही अपना स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था जो की एक बजट फ्रेंडली फोन है। कम कीमत का फोन होने के साथ साथ यह 5G स्मार्टफोन है। इस फोन पर एक धमाकेदार ऑफर चल रहा है जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से ले सकते हैं। जैसे कि Amazon और filpkart

Oppo A5x 5G फोन एक दमदार फोन है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलने वाले हैं। जो कि एक कीमती फोन में होता है। फोन की शुरुवाती कीमत 13,999 रुपए है। इसमें आपको 6000mAh की सुपरफास्ट बैटरी मिल जाएगी। यह फोन वॉटरप्रूफ फीचर से लैस है।

फोन की कीमत बहुत कम

Oppo A5x 5G आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट आसानी से मिल जाएगी। जोकि ऑफर पर इस वक्त उपलब्ध है। इस फोन के वैरिएंट को 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साध लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 2 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे । जैसे कि मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट

Oppo

इस फोन को आप लेते हैं तो बैंक की तरफ आपको 2000 का डिस्काउंट दिया जाएगा। जिससे फोन की कीमत 11,999 रुपए हो जाएगी।

Oppo A5x 5G का दमदार फीचर

फीचरविवरण
मॉडलOppo A5x 5G
लॉन्च प्राइस₹13,999
ऑफर प्राइस₹11,999 (बैंक डिस्काउंट के साथ)
बैंक ऑफर₹2,000 तक का डिस्काउंट
डिस्प्ले6.67 इंच HD+ LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
RAM4GB (वर्चुअल RAM सपोर्ट: 8GB तक)
स्टोरेज128GB (1TB तक एक्सपेंडेबल)
बैटरी6000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड ColorOS 15
रियर कैमरा32MP डुअल कैमरा सेटअप
फ्रंट कैमरा5MP सेल्फी कैमरा
AI फीचर्सAI Eraser 2.0, Reflection Remover, AI Unblur, Clarity Enhancer, Smart Image Matting 2.0
कलर ऑप्शंसMidnight Blue, Laser White
सेल प्लेटफॉर्मAmazon, Flipkart, Oppo स्टोर

Oppo A5x 5G फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें आपको 6.67 इंच की स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। पीक ब्राइटनेस की बात करें तो वह 1000 निट्स है। इस फोन में आपको 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का फुल सपोर्ट मिलेगा। Oppo A5x 5G फोन में आप कोई भी वीडियो 720 x 1604 पिक्सल का देख सकते है।

Oppo A5x 5G में आपको एक शानदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि मीडियाटेक डायमेन्सिटी 6300 प्रोसेसर है। इस फोन में आपको 4GB फिजिकल रैम का फुल सपोर्ट मिलता है, जिसे आप आगे चलकर आसानी से 8GB में कन्वर्ट कर सकते हैं। वहीं अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो आपको 128GB मिलेगा। जिसे आप बढ़ाकर 1TB कर सकते हैं। इस फोन में 6000mAh की गजब की बैटरी मिल जाती है। जो कि 45वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

Oppo का कमाल कैमरा

वहीं, Oppo A5x 5G का फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो ColorOS 15 पर बेस्ड है। इसमें आपको कई सारे AI फीचर देखने को मिलेंगे। फोन कैमरे की फीचर्स के बारे में बात करें तो अलंक इसमें 32 MP का रियर कैमरा यानी कि मेन कैमरा मिलेगा।

वहीं सेल्फी यानी फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको 5 MP का कैमरा मिलेगा। कुल मिलाकर आपको इस कीमत में एक दमदार फोन मिलने वाला है। इस ऑफर को आने हाथ से न जानें दें। नहीं तो बाद में पछताना पड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment