---Advertisement---

Oppo A6 GT 5G लॉन्च: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ दमदार स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo A6 GT 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Oppo मार्केट में दबदबा बनाने के लिए अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 GT 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इसमें आपको कैमरा से लेकर फीचर्स तक सब कुछ बेहतरीन मिलेगा।

वहीं Oppo A6 GT 5G स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

Oppo A6 GT 5G Price

Oppo A6 GT 5G स्मार्टफोन में एक से एक फीचर्स देखने को मिल रहा है। बात करें कीमत की तो अगर आप इस फोन को 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 1,699 Yuan (लगभग 21,121 रुपये) पड़ेगी।

वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 Yuan (लगभग 23,764 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 Yuan (लगभग 26,405 रुपये) है। खास बात यह है कि यह फोन आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। जो कि, रॉक मिस्ट नीला, लुमिनस सफेद और फ्लोरोसेंट गुलाबी है।

Oppo A6 GT 5G

Oppo A6 GT 5G Features & Specifications

Oppo A6 GT 5G स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की फ्लैट AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिल जाएगी।जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल है। जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
बात करें पीक ब्राइटनेस की तो 1,600 निट्स का सपोर्ट मिल जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपके अंदर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर और ए फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो ColorOS पर काम करता है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.8 इंच फ्लैट AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले
रेज़ोल्यूशन1.5K (2800 × 1280 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट120Hz
टच सैंपलिंग रेट240Hz
पीक ब्राइटनेस1,600 निट्स
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित ColorOS
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
RAM12GB
स्टोरेज512GB
बैटरी7000mAh, 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग
रियर कैमरा50MP वाइड एंगल + 2MP मोनोक्रोम
फ्रंट कैमरा32MP
कनेक्टिविटीड्यूल सिम, NFC, Bluetooth, Wi-Fi, USB Type-C
डाइमेंशन163.13 × 77.58 × 7.7/7.86 मिमी
वज़न198–204 ग्राम

जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में आपको 12GB रैम और 512GB का स्टोरेज भी मिल जाएगा। खास बात यह है कि इस फोन में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 80 वॉट सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, Oppo A6 GT 5G स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा मिल जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें भी आपके सारे कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलेंगे। जैसे ड्यूल सिम सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट इत्यादि। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.13 मिमी, चौड़ाई 77.58 मिमी, मोटाई 7.7/7.86 मिमी और इसका वजन 198-204 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Pixel Watch 4 दमदार अपग्रेड्स के साथ हुआ लॉन्च: जानें कीमत, डिज़ाइन और स्पेशल फीचर्स!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment