---Advertisement---

Oppo F31 सीरीज़ सितंबर में होगी लॉन्च: मिलेगी 7,000mAh बैटरी और 360°Armour Body के साथ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Oppo F31

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Oppo जल्द ही भारत में अपनी F31 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है। ये हाल ही में लॉन्च हुई F29 सीरीज़ का सक्सेसर होगी। इस बार सबसे बड़ा अपग्रेड बैटरी और बॉडी डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। कंपनी 7,000mAh बैटरी और 360-डिग्री Armour Body के साथ इसके लौंगीविटी और पावर बैकअप पर फोकस कर रही है।

सीरीज़ लॉन्च डिटेल्स

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक टिप्स्टर @passionategeekz के मुताबिक, Oppo F31 सीरीज़ भारत में सितंबर 2025 में लॉन्च होगी। सीरीज़ में दो मॉडल होंगे Oppo F31 और Oppo F31 Pro! कैमरा और चिपसेट के मामले में कोई बड़ा अपग्रेड देखने को नहीं मिलेगा। सबसे बड़ा बदलाव बैटरी और ड्यूरेबिलिटी फीचर्स में होगा।

Oppo F31 सीरीज़ स्पेसिफ़िकेशंस ( संभावित)

लीक जानकारी के अनुसार इसमें 7,000mAh बैटरी होगी, जो F29 सीरीज़ की तुलना में बड़ी है। इसकी सबसे खास बात 360° Armour Body सपोर्ट है यानी यह ड्रॉप और डैमेज से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। नेटवर्क बूस्ट के लिए यूज़र्स को Hunter Antenna layout की सुविधा मिलेगी। वही बेस्ट नेटवर्क पर ऑटो स्विचिंग के लिए Four-channel reception ऑप्शन मौजूद होगा।

oppo f31 launch soon

Oppo F31 (अनुमानित स्पेसिफिकेशन)

फ़ीचरस्पेसिफिकेशन
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 1 (अनुमानित)
बैटरी7,000mAh
बॉडी360° Armour Body
नेटवर्कHunter Antenna layout, 4-channel reception
कैमराF29 जैसा, कोई बड़ा अपग्रेड नहीं
लॉन्च डेटसितंबर 2025

Oppo F31 Pro (अनुमानित स्पेसिफिकेशन)

फ़ीचरस्पेसिफिकेशन
प्रोसेसरDimensity 7300 Energy (अनुमानित)
बैटरी7,000mAh
बॉडी360° Armour Body
नेटवर्कHunter Antenna layout, 4-channel reception
कैमराF29 Pro जैसा, कोई बड़ा अपग्रेड नहीं
लॉन्च डेटसितंबर 2025

Oppo F31 सीरीज़ में इस बार बैटरी बैकअप और लंबे समय तक चलने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। कैमरा और प्रोसेसर ज्यादा अलग नहीं होंगे। इसकी 360° Armour Body और 7,000mAh की बैटरी यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है।
यह भी पढ़ें : Captcha Code Fraud: मार्केट में नया स्कैम, जानें कैसे बचें

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment