---Advertisement---

Oppo Find X9 जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग से बढ़ी उम्मीदें

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Find X9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Oppo Find X9 सीरीज को बहुत जल्द अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, यह Oppo Find X8 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा। वहीं, आगामी स्मार्टफोन सीरीज के Oppo Find X9 की एक भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग की गई है। ऐसे में संभावना लगाई जा रही है कि, इस फोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा।

चीन में कब होगा लॉन्च ?

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर Oppo का एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर – CPH2791 के साथ लिस्टेड है। लेकिन, यह मॉडल नंबर Oppo Find X9 स्मार्टफोन का है। हालांकि, इस लिस्टिंग में नए स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

देखा जाए तो, कंपनी ने यह बताया है कि Oppo Find X9 सीरीज को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुका है।

Oppo Find X9 प्रोसेसर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Oppo Find X9 स्मार्टफोन प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ, कस्टमर्स को इनमें ColorOS 16 प्री-इंस्टॉल्ड भी दिया जाएगा। बता दें कि, यह फोन Android 16 पर बेस्ड हैं और इस नए यूजर इंटरफेस को 15 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

फीचर्सडिटेल्स
डिस्प्ले6.59-इंच फ्लैट LTPO OLED
रेजॉल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट120Hz
सिक्योरिटी फीचरअल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 (ColorOS 16 प्री-इंस्टॉल्ड)
प्राइमरी कैमरा50MP Sony LYT-808 (OIS सपोर्ट)
अल्ट्रा-वाइड कैमरा50MP Samsung JN5
पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा50MP Samsung JN9 (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
फ्रंट कैमरा50MP Samsung JN1
अन्य फीचर्सTrinity Engine टेक्नोलॉजी
लॉन्च अपडेटइंटरनेशनल लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं

वहीं, हाल ही में Oppo के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, Pete Lau ने Oppo Find X9 सीरीज के इंटरनेशनल लॉन्च का भी टीजर भी जारी कर दिया था। लेकिन, इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तिथि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। नई स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया Trinity Engine होगा।

बैटरी और कैमरा

Oppo Find X9

देखा जाए तो इस आगामी सीरीज के Oppo Find X9 में 7,000 mAh और Find X9 Pro में 7,500 mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इन स्मार्टफोन्स में Hasselblad ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज के Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 70 mm फोकल लेंथ और f/2.1 अपार्चर के साथ होगा।

Oppo Find X9 Features

इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट साथ देखने को मिल सकता है। वहीं, इस फोन में आपको सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

फीचर्सडिटेल्स
डिस्प्ले6.59-इंच फ्लैट LTPO OLED
रेजॉल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट120Hz
सिक्योरिटी फीचरअल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
प्राइमरी कैमरा50MP Sony LYT-808 (OIS सपोर्ट)
अल्ट्रा-वाइड कैमरा50MP Samsung JN5
पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा50MP Samsung JN9 (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
फ्रंट कैमरा50MP Samsung JN1 (सेल्फी/वीडियो कॉलिंग के लिए)

Oppo Find X9 में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल जाएगा।

उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 कैमरा दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment