---Advertisement---

Oppo Find X9 Pro: कैमरा डीटेल्स और दमदार फीचर्स लीक!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Oppo Find X9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo का नया फ्लैगशिप Oppo Find X9 Pro एक बार फिर से चर्चा में है। एक ताज़ा लीक ने इसके कैमरा सेटअप और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। खास बात यह है कि इस बार इसमें 200MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जो इसे मार्केट में सबसे अलग बनाएगा।

Oppo Find X9 Pro कैमरा सेटअप (लीक्ड)

Oppo Find X9 Pro का पूरा कैमरा सेटअप लीक हो चुका है। इसमें कंपनी ने इस बार ज़बरदस्त क्वालिटी वाले सेंसर का इस्तेमाल किया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा जो Sony Lytia LYT-828 सेंसर पर आधारित होगा।

oppo find X9 pro camera

इसके साथ 200MP का टेलीफोटो कैमरा होगा जो Samsung ISOCELL HP5 सेंसर के साथ आएगा। इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा। वहीं वाइड शॉट्स के लिए 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा जो Samsung ISOCELL JN5 सेंसर से लैस है।

इसके अलावा 2MP का कलर/फ्लिकर सेंसर और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, वो भी Samsung ISOCELL JN5 सेंसर के साथ आएगा। इस सेटअप को देखकर यह साफ़ है कि कंपनी खासतौर पर कैमरा परफॉर्मेंस में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने की तैयारियों में है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन (संभावित)

Oppo Find X9 Pro के डिस्प्ले और डिज़ाइन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह स्मूद स्क्रॉलिंग और पावर-सेविंग दोनों में मदद करेगा। इसके चारों ओर बेहद पतले बेज़ल्स होंगे, जिससे स्क्रीन-to-body रेश्यो और भी ज़बरदस्त लगेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है, जो ट्रेडिशनल ऑप्टिकल सेंसर से तेज़ और ज्यादा सेफ होता है।

oppo find X9 pro design

डिज़ाइन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसका नया कैमरा आइलैंड जिसे पिछले मॉडल्स की तरह गोल न करके Reno14 सीरीज जैसा लुक दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह लुक और ज़्यादा प्रीमियम फिनिश के साथ आएगा।

परफॉरमेंस और बैटरी ( संभावित)

Oppo Find X9 Pro परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार साबित हो सकता है। इसमें नया MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर ख़ासकर पावरफुल गेमिंग और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

फोन को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलेगी, यानी यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें कम से कम 7,000 mAh की बैटरी दी जाएगी और रिपोर्ट्स की मानें तो यह 7,500 mAh तक हो सकती है। इतनी बड़ी बैटरी का मतलब है कि यह फोन लंबे समय तक चार्ज किए बिना आसानी से चलेगा। हैवी यूज़र्स के लिए यह बड़ी राहत होगी।

फीचरडीटेल्स
मेन कैमरा50MP Sony LYT-828
टेलीफोटो200MP Samsung HP5, 3x Optical Zoom
अल्ट्रावाइड50MP Samsung JN5
फ्रंट कैमरा50MP Samsung JN5
डिस्प्ले6.78” LTPO OLED, फ्लैट
चिपसेटMediaTek Dimensity 9500
बैटरी7,000–7,500 mAh
प्रोटेक्शनIP68 + IP69
डिज़ाइननया प्रीमियम कैमरा आइलैंड

Oppo Find X9 Pro का लीक इस बात की ओर संकेत कर रहा हुआ कि है कि यह स्मार्टफोन खासतौर पर कैमरा और बैटरी में जबरदस्त अपग्रेड लेकर आएगा। फोटोग्राफी और पावर-यूजर्स दोनों के लिए यह फ़ोन बेहतरीन विकल्प पेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment