---Advertisement---

Oppo Find X9 सीरीज में मिल सकता है 200MP कैमरा और OIS सपोर्ट, लीक में खुलासा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Find X9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Oppo की Oppo Find X9 सीरीज को बहुत जल्द यानी कि अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Find X9, Find X9 Pro और Oppo Find X9 Ultra देखने को मिल सकता हैं। तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से…

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में यह बताया है कि, Oppo Find X9 Ultra एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। जिसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo Find X9 कैमरा

इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल के कैमरा सहित चार रियर कैमरा हो सकते हैं। Find X9 Ultra में 200 मेगापिक्सल का 1/1.12 इंच Sony IMX09E कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का 1/1.28 इंच Sony LYT828 टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकते हैं।

फीचरविवरण
मुख्य कैमरा (Primary Camera)200 मेगापिक्सल Sony IMX09E (1/1.12 इंच) सेंसर के साथ, OIS सपोर्ट
अन्य रियर कैमरे50MP Sony LYT828 टेलीफोटो कैमरा (1/1.28 इंच)
50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
फ्रंट कैमरा (Selfie Camera)50 मेगापिक्सल
कैमरा सेटअपकुल चार रियर कैमरे + एक फ्रंट कैमरा
सर्टिफिकेशनभारत में BIS (Bureau of Indian Standards) और थाईलैंड में NBTC वेबसाइट पर लिस्टेड
मॉडल नंबरOppo Find X9 – CPH2797
Oppo Find X9 Pro – CPH2791
संभावित लॉन्चभारत और थाईलैंड में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है बता दे कि भारत और थाईलैंड में Find X9 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्टिंग हो गई है।

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) और थाईलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Oppo Find X9 और Find X9 Pro की मॉडल नंबर्स क्रमशः CPH2797 और CPH2791 के साथ नजर आया है। इससे भारत और थाईलैंड में इन स्मार्टफोन्स के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है।

Oppo Find X9 कब होगा लॉन्च?

Oppo Find X9

Oppo Find X9 सीरीज को चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन को लेकर कंपनी ने यह बताया है कि, यह स्मार्टफोन सीरीज के Find X9 को Frost White, Velvet Titanium और Mist Black कलर्स में लॉन्च हो सकता है। वहीं, इस सीरीज के Find X9 Pro को Frost White और Velvet Titanium कलर्स में मौजूद कराया जाएगा।

Oppo Find X9 Features

इन स्मार्टफोन्स में हाल ही में लॉन्च किया गया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स Android 16 के आधार पर बना है। जो ColorOS 16 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo की ओर से डिवेलप किया गया Trinity Engine होगा।

इस सीरीज के Find X9 में 7,000 mAh और Find X9 Pro में 7,500 mAh की बैटरी दी जाएगी। Oppo Reno 15 सीरीज भी जल्द लॉन्च हो सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Reno 15, Reno Pro और Reno 15 Pro+ शामिल हो सकते हैं।

लेखक की राय

Oppo Find X9 सीरीज बहुत बेहतरीन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें तगड़े फीचर्स और प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि, इसे कई शानदार कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह बहुत बहुत स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

यह भी पढ़ें: Snapchat New OS Users 1 Superb Experience कर पाएंगे Smartwatch में,अभी चेक करे

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment