---Advertisement---

Oppo Find X9 Ultra: चार रियर कैमरा सेटअप के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Find X9 Ultra

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Oppo बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन Oppo Find X9 Ultra को लॉन्च कर सकता है। बात दे, यह आगामी फोन Find X8 Ultra का अपग्रेड वर्जन होगा। वहीं इस फोन में आपको क्वाड-रियर कैमरा का सेटअप मिल जाएगा। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि, इस फोन में 2 पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। Oppo की इस स्मार्टफोन सीरीज में Find X9, Find X9+ और Find X9 Pro भी शामिल हो सकते हैं।

Oppo Find X9 Ultra होगा बहुत कुछ नया

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Oppo के एक आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। लेकिन, इस Oppo Find X9 Ultra का मॉडल अभी तक नहीं बताया गया है। वहां इस पोस्ट में कमेंट्स से इसके Find X9 Ultra होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Oppo Find X9 Ultra

वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 2K हैं। इस फोन में ड्यूल पेरिस्कोप कैमरा मिल जाएगा।

Oppo Find X9 Ultra फिचर्स

इस स्मार्टफोन के इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप में 1/1.1 सेंसर के साथ आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। जबकि, 1/1.3 सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं दो कैमरा में बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।

बता दें, इस फोन में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जबकि, Oppo के Find X9 Ultra में क्वालकॉम का आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

मॉडलकैमरा डिटेल्सबैटरीप्रोसेसरडिस्प्ले
Oppo Find X9 Ultra (Prototype)– 200MP प्राइमरी कैमरा (1/1.1 सेंसर)
– 200MP टेलीफोटो कैमरा (1/1.3 सेंसर)
– बाकी 2 कैमरा की जानकारी उपलब्ध नहीं
7,000mAhQualcomm Snapdragon 8 Elite 2जानकारी उपलब्ध नहीं
Oppo Find X9 Pro200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (Samsung ISOCELL HP5, 28nm सेंसर)7,500mAh (50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट)जानकारी उपलब्ध नहींजानकारी उपलब्ध नहीं
Oppo Find X8 Proजानकारी उपलब्ध नहीं5,910mAhMediaTek Dimensity 95006.78 इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले (1.5K रिजॉल्यूशन)

हाल ही में इसी टिप्सटर ने इस स्मार्टफोन सीरीज के Find X9 Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कई जानकारियां साझा की है। बता दें कि, स्मार्टफोन में आपको 7500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वहीं Oppo Find X8 Pro में 5.910 mAh की बैटरी मिल जाएगी। वहीं आगामी स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको MediaTek Dimensity 9500 देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले मिल जाएगा जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K हो सकता है।

Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन में आपको 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल जाएगा इस स्मार्टफोन में सैमसंग के नए SOCELL HP5 28 nm इमेजिंग सेंसर का उपयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment