---Advertisement---

Oppo Find X9, X9 Pro लॉन्च: 16GB रैम, 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Find X9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo Find X9 Pro समेत Oppo Find X9 को कंपनी ने बीते दिन यानी कि, गुरूवार को लॉन्च कर दिया है। वहीं, कंपनी का यह शानदार स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 SoC से लैस है। वहीं, फोन में ColorOS 16 का सपोर्ट दिया गया है।

जो कि Android 16 आधारित है। इसी के साथ दोनों ही फोन में Hasselblad पावर्ड कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 200MP पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में।

Oppo Find X9 Pro, Oppo Find X9 Price

Oppo Find X9 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,399 (लगभग 54,300 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 16GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 4,699 (लगभग 58,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 61,700 रुपये) है।

16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 71,600 रुपये) है।

मॉडलवेरिएंट (RAM + Storage)कीमत (CNY)भारतीय मूल्य (लगभग ₹)
Oppo Find X912GB + 256GBCNY 4,399₹54,300
16GB + 256GBCNY 4,699₹58,000
12GB + 512GBCNY 4,999₹61,700
16GB + 512GBCNY 5,299₹65,400
16GB + 1TBCNY 5,799₹71,600
Oppo Find X9 Pro12GB + 256GBCNY 5,299₹65,400
12GB + 512GBCNY 5,699₹70,300
16GB + 512GBCNY 5,999₹74,100
16GB + 1TBCNY 6,699₹82,700

Oppo Find X9 Pro की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) है, जबकि प्रो वेरिएंट के 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 5,699 (लगभग 70,300 रुपये), CNY 5,999 (लगभग 74,100 रुपये) और CNY 6,699 (लगभग 82,700 रुपये) है।

Oppo Find X9 Pro, Find X9 Features, Specifications

Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का 1.5K (2772×1272 पिक्सल) LTPO डिस्प्ले मिल जाएगा। जबकि Find X9 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का 1.5K (2760×1256 पिक्सल) डिस्प्ले देखने को मिलेगा। लेकिन, इन दोनों ही फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाएगा।

दोनों ही डिवाइसेज 1800 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। लोकल पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स की है। फोन में मिलने वाले ProXDR डिस्प्ले में HDR का सपोर्ट दिया गया है। इसमें HDR Vivid, Dolby Vision, और HDR10+ का सपोर्ट है।

Oppo Find X9
फीचरOppo Find X9 ProOppo Find X9
डिस्प्ले6.78 इंच LTPO 1.5K (2772×1272 पिक्सल)6.59 इंच 1.5K (2760×1256 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
ब्राइटनेसग्लोबल पीक: 1800 निट्स
लोकल पीक: 3600 निट्स
ग्लोबल पीक: 1800 निट्स
लोकल पीक: 3600 निट्स
डिस्प्ले फीचर्सProXDR, HDR Vivid, Dolby Vision, HDR10+ProXDR, HDR Vivid, Dolby Vision, HDR10+
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500MediaTek Dimensity 9500
रैम16GB LPDDR5X16GB LPDDR5X
स्टोरेज1TB UFS 4.11TB UFS 4.1
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित ColorOS 16Android 16 आधारित ColorOS 16
AI फीचर्सAI इमेजिंग टूल्स और स्मार्ट असिस्टेंटAI इमेजिंग टूल्स और स्मार्ट असिस्टेंट
रियर कैमरा सेटअप50MP Sony LYT-828 (प्राइमरी) + 50MP Samsung JN5 (अल्ट्रावाइड) + 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (3X जूम)50MP Sony LYT-828 (प्राइमरी) + 50MP Samsung JN5 (अल्ट्रावाइड) + 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा50MP32MP
बैटरी7,500mAh7,025mAh
चार्जिंग80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंसIP66 / IP68 / IP69IP66 / IP68 / IP69
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C

Oppo Find X9 Pro और Find X9, दोनों ही में Dimensity 9500 चिपसेट मिलता है। जिसके साथ में 16 जीबी रैम, और 1TB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। फोन में एंड्रॉयड 16 आधारित ColorOS 16 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में कई तरह के AI टूल और इमेजिंग टूल दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, Oppo Find X9 में आपको 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर मिल जाएगा। इसी के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट में फोन के अंदर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।

Oppo Find X9 Pro में मेन कैमरा और अल्ट्रावाइड लेंस समान हैं। लेकिन यहां कंपनी ने पेरिस्कोप शूटर के तौर पर 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। जिसमें आपको 3X डिजिटल का जूम मिल जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo Find X9 Pro और Find X9 में स्मार्टफोन में आपको 7,500mAh और 7,025mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। वहीं, दोनों ही फोन में आपको 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए फोन इस फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली हुई। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

लेखक की राय

  • Oppo Find X9 Pro अपने 200MP पेरिस्कोप कैमरा और Dimensity 9500 चिपसेट के साथ फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस दोनों में नया स्तर स्थापित करता है।
  • इसका 1.5K ProXDR डिस्प्ले और Dolby Vision सपोर्ट विजुअल अनुभव को प्रीमियम बनाते हैं।
  • 7,500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक पावरफुल साथी बनाते हैं।
  • अगर Oppo इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखती है, तो यह फ्लैगशिप सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार साबित होगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment