---Advertisement---

Oppo K13 Turbo Series का भारत में लॉन्च कंफर्म, इन-बिल्ट पंखे के साथ दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo K13 Turbo

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Oppo कंपनी को यूजर्स द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं। इसी को देखते हुए एक Oppo K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिसे लेकर Oppo कंपनी ने यह दावा किया है कि, Oppo K13 Turbo सीरीज भारत का एक मात्र ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसके अंदर ही फैक्ट्री-फिटेड फैन मिलेगा।

इतना ही नहीं इस फैन के साथ आपको प्रो-लेवल एयरफ्लो डक्ट सिस्टम और 7,000mm² के विशाल वेपर चैंबर का कंबिनेशन देखने को मिलेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि, हैवी या ज्यादा गेम खेलने पर भी फोन हिट नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में…

Oppo K13 Turbo कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि, Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro, दोनों स्मार्टफोन को अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से भी आसानी से खरीद पाएंगे। बता दें कि, इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, इन दोनों फोन की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपए तक हो सकती है।

Oppo K13 Turbo Features

Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जो कि, MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट है। वहीं Snapdragon 8s Gen 4 मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर यह फोन चीन में लॉन्च हुए फोन के बराबर स्पेसिफिकेशन होगा तो इसमें आपको 6.80 इंच 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 120Hz देखने को मिल सकता है।

Oppo K13 Turbo

Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल जाएगा और वही बात की जाए सेल्फी कैमरे की तो 16 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। कंपनी ने इसे लेकर दावा किया है कि कंपनी में एक कॉलिंग चैंबर रहेगा। जिससे मौजूदा फोन के हिसाब से यह फोन 20% कम हीट होगा।

फीचरविवरण
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8450 (Turbo), उम्मीद: Snapdragon 8s Gen 4 (Pro)
डिस्प्ले6.80 इंच 1.5K (1280 x 2800 पिक्सल) AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी कैमरा
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा
कूलिंग सिस्टमइनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स, 7000 sq mm वेपर चैंबर
हीट रिडक्शन20% कम हीट (कंपनी का दावा)
बैटरी7000mAh बड़ी बैटरी
चार्जिंग80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्यकॉलिंग चैंबर टेक्नोलॉजी (बेहतर कूलिंग के लिए)

इस कूलिंग सिस्टम में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स, 7,000 sq mm का वेपर चैंबर है। फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 80W फास्ट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए भी इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment