---Advertisement---

Oppo K13x 5G Offer: दिवाली के बाद भी Flipkart पर धांसू डिस्काउंट, 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा 5G स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo K13x 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

दिवाली के बाद भी फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, अगर आप भी किसी ऐसे फोन के तलाश में हैं। जिसका प्राइस 10 हजार रुपये और 5G स्मार्टफोन हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, Oppo का किफायती 5जी फोन Oppo K13x 5G सेल में भारी डिस्काउंट चल रहा है।

इसी के साथ ग्राहक कीमत में कटौती और बैंक ऑफर से अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। तो चलिए जानते Oppo K13x 5G पर मिलने वाले ऑफर से लेकर डिस्काउंट और फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से…

Oppo K13x 5G Offers & Price

Oppo K13x 5G का 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में मिल रहा है। खास बात यह है कि, यहां आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा। जहां आप चुनिंदा क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन का ट्रांजेक्शन करने पर आपको 2 हजार रुपये डिस्काउंट मिल जाएगा।

ऑफर / विवरणजानकारी
वेरिएंट4GB RAM + 128GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत₹11,999
बैंक ऑफर डिस्काउंट₹2,000 (चुनिंदा क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर)
प्रभावी कीमत₹9,999
एक्सचेंज ऑफर₹11,000 तक (पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर)
सेल प्लेटफॉर्मFlipkart
अन्य ऑफरनो-कॉस्ट EMI और स्पेशल बैंक ऑफर उपलब्ध

जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी। जबकि एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा स्मार्टफोन देने पर 11 हजार रुपये तक अपना पैसा बचा सकते है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ इस बात पर निर्भर करेगा कि एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की कंडीशन और मॉडल क्या और कैसा है…

Oppo K13x 5G Features

Oppo K13x 5G में 1604×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। कैमरा सेटअप की बात करें तो K13x 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिल जाएगा। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल का कैमरा दिया गया है।

Oppo K13x 5G
फीचर / स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच HD+
रेजोल्यूशन1604×720 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस1000 निट्स
प्रोसेसरऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300
रियर कैमरा50 MP (प्राइमरी) + 2 MP (पोर्ट्रेट)
फ्रंट कैमरा8 MP
बैटरी6,000 mAh
चार्जिंग45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित ColorOS 15
डायमेंशन (लंबाई x चौड़ाई x मोटाई)165.71 x 76.24 x 7.99 मिमी
वजन194 ग्राम
कनेक्टिविटी5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C

Oppo के इस फोन में शानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि, ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, इसमें 6,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

K13x 5G की लंबाई 165.71 मिमी, चौड़ाई 76.24 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 194 ग्राम है। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो, इसमें आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। वहीं यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलर OS 15 पर काम करता है।

लेखक की राय

Oppo K13x 5G उन यूज़र्स के लिए एक शानदार विकल्प है जो कम बजट में 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं।
इसमें दमदार बैटरी, अच्छा प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं।
कैमरा परफॉर्मेंस औसत है लेकिन रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है।
कुल मिलाकर, 10 हजार रुपये के अंदर यह फोन वैल्यू फॉर मनी डील साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment