Oppo Reno 14 5G Diwali Edition को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन काफी शानदार है। जिसे भारतीय नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।
लेकिन खास बात यह है कि, फेस्टिव ऑफर के बाद इस फोन कि कीमत 36,999 रुपये तक हो जाएगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ओप्पो ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल आउटलेट से कही से भी खरीद सकते हैं।
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition Design
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition का डिजाइन भारतीय परंपराओं के दर्ज पर बना है। इस फोन को ऐसे प्रतीकों के जरिए दर्शाया गया है जो हर भारतीय के साथ जुड़ते हैं। इसमें एक मंडल है, जो भारतीय परंपराओं का प्रतीक है।
इसके साथ एक सुंदर मोर भी दिखाया गया है, जो कि भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, जिसे लंबे समय से समृद्धि, सुंदरता और दिव्य संरक्षण से जोड़ा जाता है। इनके चारों ओर ज्वाला के आकार से सजाया गया है जो दिवाली के दौरान घरों को रोशन करने वाले दीयों का प्रतीक हैं।
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition Features & Specifications
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition स्मार्टफोन में आपको 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जिसका 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 93% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो ColorOS 15 पर काम करता है।
फीचर | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 6.59 इंच AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8350 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15, ColorOS 15 |
बैटरी | 6,000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग |
AI फीचर्स | AI HyperBoost 2.0, AI LinkBoost 3.0 |
GenAI टूल्स | AI Translate, AI VoiceScribe, AI Mind Space, Circle to Search |
सॉफ़्टवेयर फीचर्स | ColorOS 15 UI, स्मार्ट AI टूल्स और गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन |
Reno 14 5G में 6,000mAh कि बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। AI HyperBoost 2.0 और AI LinkBoost 3.0 के साथ फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। GenAI इंटीग्रेशन के साथ Reno 14 5G कई टूल्स जैसे कि AI ट्रांसलेट, AI वायसक्राइब, AI माइंड स्पेस, सर्किल टू सर्च आदि शामिल हैं।
फोन करेगा कलर चेंज

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition भारत में पहली हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन है। अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि, इसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जाएगा। वहीं इसकी ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी शरीर के तापमान पर फोन के बैक पैनल को डीप फेस्टिव ब्लैक से शाइनिंग गोल्ड कलर में बदल देगी। जो काफी दिलचस्प है।
फीचर | विवरण |
---|---|
कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी | Heat-sensitive GlowShift, 28°C से नीचे ब्लैक, 29-34°C बीच शाइनिंग गोल्ड, 35°C+ पर गोल्ड |
डिज़ाइन और फ्रेम | प्रीमियम प्रीमियम डिजाइन, एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम |
ग्लास और प्रोटेक्शन | Corning Gorilla Glass 7i, स्पंज बायोनिक कुशनिंग के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर |
मोटाई और वजन | 7.42 मिमी मोटाई, 187 ग्राम वजन |
डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस | IP66, IP68, IP69 रेटिंग्स |
बता दें कि, यह 28°C से नीचे ब्लैक कलर बदलता है और 29-34°C के बीच बदलता है। जबकि, 35°C से ऊपर होने पर यह पूरा गोल्ड हो जाएगा। रेनो 14 का दिवाली एडिशन प्रीमियम डिजाइन और ड्यूराबिलिटी प्रदान करता है। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और स्पंज बायोनिक कुशनिंग के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर है।
वहीं इस फोन की मोटाई 7.42 मिमी और वजन 187 ग्राम है। इसी के साथ इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली हुई है।
Reno14 5G कैमरा
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसी के साथ यह ओप्पो के एडवांस हायपरटोन इमेजिंग इंजन से लैस है। इसी के साथ इसमें आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो फ्लैगशिप फोन में होते हैं।
जैसे कि, एआई एडिटर 2.0 पर बेस्ड एआई रीकंपोज, एआई बेस्ट फेस, एआई परफेक्ट शॉट, एआई इरेजर और एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर जैसे फीचर्स इत्यादि। वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इत्यादि शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब मिलेगा ₹15 हजार सस्ता फ्लैगशिप फोन