---Advertisement---

Oppo आज लॉन्च करेगा दो नए 5G कैमरा फोन, मिलेगी 6,200mAh बैटरी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo जो कि एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड है। वहीं, आज चीन में अपनी Oppo Reno 15 5G सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। जिसमें आपको Oppo Reno 15 5G और 15 प्रो देखने को मिलेगा। हालांकि, इस डिवाइस को फिलहाल के लिए सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया जा रहा है।

वहीं, कंपनी दोनों डिवाइस को ग्लोबल मार्केट और भारत में कुछ समय बाद लॉन्च करेगी। देखा जाए तो, लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारी मिल चुकी है। साथ ही यह भी जानकारी सामने आ गई है कि यह डिवाइस भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

Oppo Reno 15 Series भारत में कब होगी लॉन्च?

इस सीरीज को लेकर टिपस्टर योगेश बरार का यह कहना है कि Oppo Reno 15 5G और रेनो 15 प्रो जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ कथित तौर पर यह सीरीज फरवरी 2026 में वैश्विक और भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

देखा जाए तोज पिछली बार रेनो 13 सीरीज के मॉडल जनवरी की शुरुआत में ऐलान किए गए थे। हालांकि इस बार पेशकश में थोड़ी देरी देखने को मिल सकती है। भारत में लॉन्च टाइमलाइन के अलावा दोनों फोन के फीचर्स भी चीनी वेरिएंट के मुकाबले अलग हो सकते हैं।

Oppo Reno 15 5G सीरीज के फीचर्स

ओप्पो की इस नई Reno 15 5G सीरीज में आपको स्टैंडर्ड Reno 15 और Reno 15 Pro मॉडल देखने को मिल सकता है। जानकारी यह भी मिली है कि, सीरीज के भारतीय वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि चीनी मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। जिसे आज मार्केट पेश किया जाएगा।

Oppo
फीचरReno 15 (India Variant)Reno 15 (China Variant)
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4MediaTek Dimensity 8450
कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा (200MP + 50MP टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रावाइड)ट्रिपल कैमरा (200MP + 50MP टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रावाइड)
बैटरी6,500mAh6,200mAh
सीरीज मॉडल्सReno 15, Reno 15 ProReno 15, Reno 15 Pro

स्मार्टफोन में आपको एक नया ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। M जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। इतना ही नहीं इंडियन वेरिएंट में तो Oppo Reno 15 5G में 6,500mAh battery ऑफर कर सकता है, जबकि इस फोन के चीनी वर्जन में 6,200mAh की बैटरी मिल सकती है।

Oppo Reno 15 5G सीरीज की संभावित कीमत

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, इन दोनों फोन के कीमत को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट कंपनी की तरफ से नहीं मिली है। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि Oppo Reno 15 5G सीरीज भारत में मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत स्टैंडर्ड रेनो 15 मॉडल के लिए ₹43,000 होगी।

लेखक की राय

Oppo Reno 15 सीरीज अपने नए प्रोसेसर और 200MP कैमरा सेटअप की वजह से मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूत प्रतिस्पर्धा देने वाली है।भारत में फरवरी 2026 की संभावित लॉन्च टाइमलाइन कंपनी की रणनीतिक प्लानिंग को दर्शाती है। बैटरी और कैमरा में दिए गए अपग्रेड इसे यूज़र्स के लिए और भी आकर्षक विकल्प बनाते हैं।
अगर कीमत रिपोर्ट के मुताबिक रहती है, तो यह सीरीज अपनी कैटेगरी में बेस्ट वैल्यू स्मार्टफोन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Smartphone बारिश में भीग जाए तो क्या करें और क्या नहीं? जानें पूरी गाइड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment