---Advertisement---

Oppo Reno 15: मिलेगा MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और 200MP कैमरा, जानें डिटेल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Reno 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo की नई स्मार्टफोन सीरीज बहुत जल्द लॉन्च की जा सकती है। वहीं, यह फोन Oppo Reno 14 सीरीज की जगह ले सकती है। आप सभी को बता दें कि, इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Reno 15 और Reno 15 Pro Max को शामिल किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।

Oppo Reno 15 Features

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन में यह बताया है कि इस सीरीज के बेस मॉडल में आपको 6.32 इंच और Oppo Reno 15 Pro Max में 6.78 इंच 1.5K फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8450 का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फीचरOppo Reno 15 (बेस)Oppo Reno 15 Pro Max
डिस्प्ले6.32 इंच, 1.5K फ्लैट6.78 इंच, 1.5K फ्लैट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8450MediaTek Dimensity 8450
रियर कैमरा (प्राइमरी)200MP Samsung HP5200MP Samsung HP5
रियर कैमरा (अल्ट्रा-वाइड)50MP50MP
रियर कैमरा (पेरिस्कोप टेलीफोटो)50MP50MP
फ्रंट कैमरा50MP50MP
वीडियो कॉलहाँहाँ

Oppo Reno 15 और Reno 15 Pro Max में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

Oppo Reno 15 Battery

Oppo Reno 15 Pro Max में मेटल फ्रेम का प्रयोग किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ मिल सकती है। वहीं, यह Android 16 पर आधारित है। जो ColorOS 16 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है।

Oppo Reno 15

इससे पहले एक अन्य टिप्सटर ने यह बताया था कि Oppo Reno 15 सीरीज की भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में टेस्टिंग की जा रही है। भारत में अगले वर्ष की शुरुआत में Oppo Reno 15 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Reno 14 Features

इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इन स्मार्टफोन्स में बेहतर कलर रिप्रोडक्शन के साथ एडवांस्ड इमेजिंग कैपेबिलिटी देखने को मिल सकती है। Oppo Reno 14 5G में आपको 6.59 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन मिलेगीं, जबकि Reno 14 Pro 5G में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

फीचरOppo Reno 14 5GOppo Reno 14 Pro 5G
डिस्प्ले6.59 इंच फ्लैट OLED, 1.5K, 120Hz, 1200 nits6.83 इंच फ्लैट OLED, 1.5K, 120Hz, 1200 nits
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350MediaTek Dimensity 8450
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15, ColorOS 15Android 15, ColorOS 15
रियर कैमरा यूनिटट्रिपल कैमराक्वाड कैमरा
फ्रंट कैमराजानकारी नहींजानकारी नहीं
एडवांस्ड इमेजिंगहाँ, बेहतर कलर रिप्रोडक्शनहाँ, बेहतर कलर रिप्रोडक्शन
वीडियो कॉलहाँहाँ

इन स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8350 और Reno 14 Pro 5G में Dimensity 8450 दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं। Oppo Reno 14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और Reno 14 Pro 5G में क्वाड रियर कैमरा यूनिट दी गई है।

लेखक की राय

Oppo Reno 15 सीरीज अपने दमदार कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ एक प्रीमियम अनुभव देने के लिए तैयार दिखती है। नई डिजाइन और अपग्रेडेड प्रोसेसर इसे Reno 14 सीरीज से एक कदम आगे बनाते हैं। अगर लीक की जानकारी सही साबित होती है तो यह फोन फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस के शौकीनों के लिए खास साबित हो सकता है। कुल मिलाकर, Oppo का यह लॉन्च 2025 के स्मार्टफोन बाजार में बड़ी हलचल मचा सकता है।

यह भी पढ़ें: Instagram ला रहा है नया ‘Restyle Text’ फीचर, अब AI से बदलेगा टेक्स्ट का लुक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment