---Advertisement---

Poco C85 5G भारत में जल्द लॉन्च, मिलेगा 50MP AI कैमरा और दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco C85 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco बहुत जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। वहीं, इस फोन का नाम Poco C85 5G है। जिसमें आपको डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ का उपयोग किया जा सकता है।

Poco C85 5G फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए Poco C85 5G की बिक्री की जाएगी। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Poco ने यह जानकारी दी है कि, भारत में इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक नई माइक्रोसाइट तैयार कर दी है। हाल ही में Google Play Console पर Poco C85 5G की मॉडल नंबर – 2508CPC2BI के साथ लिस्टिंग हुई थी।

फीचरविवरण
सेल प्लेटफॉर्मFlipkart (माइक्रोसाइट लाइव)
लॉन्च अपडेटPoco ने X (Twitter) पर जल्द भारत लॉन्च की पुष्टि की
Google Play Console लिस्टिंगModel Number: 2508CPC2BI
डिस्प्ले720 × 1600 pixels रिजॉल्यूशन
डिस्प्ले टाइपवॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
फ्रंट डिजाइनवॉटरड्रॉप नॉच, दाईं ओर पावर + वॉल्यूम बटन
कलर ऑप्शनपर्पल (कन्फर्म्ड)
रियर कैमरा (पहले से ली गई जानकारी)50MP डुअल कैमरा (AI सपोर्ट)
संभावित फीचर्सहाई ब्राइटनेस, Eye Protection, HyperOS आधारित Android 15
भारत में मॉडलइंटरनेशनल वेरिएंट से फीचर्स में हल्के बदलाव संभव

इससे इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का अनुमान लगाया गया था। देखा जाए तो, Poco C85 5G का डिस्प्ले 720 x 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कैमरा के लिए आपको वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच देखने को मिल सकता है। जिसमें आपको दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल मिल सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन के लिए कलर्स के ऑप्शंस में पर्पल शामिल होगा।

Poco C85 5G क्या होगा बदलाव?

Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने यह जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा। देखा जाए तो, हाल ही में कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में Poco C85 5G को लॉन्च किया गया था।

Poco C85 5G

भारत में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस में इसके इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

फीचरविवरण
ब्रांडPoco (Xiaomi Sub-Brand)
रियर कैमरा50MP Primary Camera (AI सपोर्ट) + 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा8MP
डिस्प्ले6.9-inch LCD
रेज़ोल्यूशन720 × 1600 pixels
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस800 nits
स्पेशल फीचरReading Mode सपोर्ट, TÜV Rheinland सर्टिफाइड Eye Protection
प्रोसेसरMediaTek Helio G81-Ultra
ओएसAndroid 15 आधारित HyperOS 2
बैटरी6000mAh
फास्ट चार्जिंग33W Wired
भारत में मॉडलइंटरनेशनल वेरिएंट से स्पेसिफिकेशंस में बदलाव संभव

इंटरनेशनल मार्केट में पेश किए गए इस Poco C85 5G में आपको 6.9 इंच LCD डिस्प्ले (720 x 1,600 पिक्सल्स) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। वहीं, इस डिस्प्ले एक स्पेशल ‘रीडिंग मोड’ को सपोर्ट करता है। इसे आई प्रोटेक्शन के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। Poco C85 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81-Ultra का इस्तेमाल किया गया है।

यह Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 1,080 p की वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेखक की राय

Poco C85 5G बजट सेगमेंट में बेहतर कैमरा क्वालिटी और मजबूत बैटरी के साथ एक संतुलित विकल्प बन सकता है। 50MP AI प्राइमरी कैमरा और 5G सपोर्ट इसे अपने वर्ग में आकर्षक बनाते हैं।

हालांकि प्रोसेसर और डिस्प्ले क्वालिटी में बहुत बड़ा अपग्रेड नज़र नहीं आता, फिर भी कीमत के हिसाब से यह अच्छा पैकेज साबित हो सकता है। कुल मिलाकर, यह फोन उन यूजर्स के लिए उपयुक्त होगा जो कम कीमत में भरोसेमंद परफॉर्मेंस और 5G एक्सपीरियंस चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment