---Advertisement---

Poco C85 5G भारत में लॉन्च: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco C85 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Poco ने आज भारतीय बाजार में नया और किफायती स्मार्टफोन Poco C85 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वहीं, C85 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

इतना ही नहीं, इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, यह फोन 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस किया गया है। तो चलिए हैं Poco C85 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से…

Poco C85 5G Price

Poco C85 5G स्मार्टफोन में आपको कई वेरिएंट मिल जाएगा। जिसका कीमत इस प्रकार है। जैसे कि, 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।

फीचर/ऑप्शनविवरण
वेरिएंट और कीमत4GB + 128GB → ₹11,999
6GB + 128GB → ₹12,999
8GB + 128GB → ₹14,499
लॉन्च ऑफरएचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई कार्ड पर ₹1,000 इंस्टेंट डिस्काउंट
₹1,000 एक्सचेंज बोनस
3 महीने की नो-कॉस्ट EMI
ऑफर की वैधतासिर्फ पहले दिन की सेल पर
सेल प्लेटफार्मFlipkart
सेल शुरू होने की तारीख16 दिसंबर 2025
उपलब्ध रंगMystic Purple, Spring Green, Power Black

वहीं, लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एसबीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहे हैं। वहीं 1,000 का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इसके अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों पर 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है। यह ऑफर सेल के पहले दिन ही मान्य हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट 16 दिसंबर, 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

Poco C85 5G Specifications

Poco C85 5G में आपको 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस है। खास बात यह है कि, डिस्प्ले TUV Rheinland लो ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन से लैस है। वहीं, इस फोन में आपको Mali-G57 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

Poco C85 5G

वहीं, इस फोन में 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS2.2 इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको 8GB तक का वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.2 पर काम करता है। कंपनी 2 बड़े एंड्रॉइड अपग्रेड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का भी वादा करती है।

कैटेगरीडिटेल्स
डिस्प्ले6.9 इंच HD+ डिस्प्ले
1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन
20:9 आस्पेक्ट रेशियो
120Hz रिफ्रेश रेट
810 निट्स पीक ब्राइटनेस
डिस्प्ले फीचर्सTUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन
TUV फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
GPUMali-G57 MC2
रैम और स्टोरेज4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X RAM
128GB UFS 2.2 स्टोरेज
माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक एक्सपेंडेबल
वर्चुअल RAM8GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड HyperOS 2.2
सॉफ्टवेयर अपडेट2 Major Android Updates
4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी कैमरा
कैमरा (फ्रंट)8MP सेल्फी कैमरा
सिक्योरिटीसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
रेटिंगIP64 (धूल और पानी से सुरक्षा)
बैटरी6000mAh
चार्जिंग33W फास्ट चार्जिंग
10W रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, USB Type-C, 3.5mm जैक, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.4, Dual 4G VoLTE
डाइमेंशन और वजन171.56×79.49×7.99mm
वजन: 211 ग्राम

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Poco C85 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। बता दें कि, इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग दी गई है। वहीं, इस फोन में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

जबकि, इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए 5G, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी शामिल है। जबकि, डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 171.56 मिमी, चौड़ाई 79.49 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 211 ग्राम है।

लेखक की राय

Poco C85 5G अपने बजट सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ एक मजबूत विकल्प साबित होता है।
6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा इसे दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
Dimensity 6300 प्रोसेसर सामान्य गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा प्रदर्शन देता है।
कुल मिलाकर, यह फोन अपनी कीमत में मूल्य देने वाला और प्रतियोगिता को कड़ी टक्कर देने वाला स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment