---Advertisement---

Poco F7 5G (7550 mAh) फोन की सेल आज शुरू—₹2,000 तक की बड़ी छूट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
POCO F7 5G (

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Poco स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली कंपनी है। जो कम कीमत में शानदार फोन लॉन्च करती है। Poco F7 5G स्मार्टफोन को अभी पिछले महीने लॉन्च किया था। खास बात यह है कि, आज इस फोन की दूसरी सेल स्टार्ट हो गई है।

इसी के साथ आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने पर आपको बैंक ऑफर भी मिलेंगे। जिससे आप इस फोन को कम कीमत के साथ आसानी से खरीद पाएंगे।

जानकारी के अनुसार, इस फोन में आपको 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जिसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर इस फोन को काफी तगड़ा बनाता है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 20 मेगापिक्सल का आपको फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है तो चलिए जानते हैं Poco F7 5G के बारे में विस्तार से…

Poco F7 5G Price

जैसे कि आप सभी को पता है कि, आज Poco F7 5G की दूसरी सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन को आप 12 बजे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते है। बता दें कि यह फोन दो वेरिएंट के साथ मौजूद है। अगर आप 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 31,999 रुपए पड़ेगी।

श्रेणीजानकारी
सेल की तारीख5 जुलाई, 2025
सेल का समयदोपहर 12 बजे से
सेल प्लेटफॉर्मFlipkart
Poco F7 5G

जिसके आप ऑफर के साथ 29,999 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 33,999 रुपए पड़ेगी। लेकिन अगर आप इस फोन का भुगतान DFC Bank, SBI and ICICI Bank कार्ड से करते हैं तो 2,000 का डिस्काउंट मिलेगा।

वेरिएंटMRPऑफर प्राइसबैंक ऑफर (DFC, SBI, ICICI)एक्सचेंज ऑफरनो-कॉस्ट EMI
12GB + 256GB₹31,999₹29,999₹2,000 तक की छूट₹2,000 तक का लाभ12 महीने तक उपलब्ध
12GB + 512GB₹33,999₹33,999₹2,000 तक की छूट₹2,000 तक का लाभ12 महीने तक उपलब्ध

एक्सचेंज पर भी आपको 2,000 का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा। इसी के साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। मजेदार बात यह है कि आप एक साल तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट आसानी से कर सकते हैं।

F7 5G के स्पेसिफिकेशंस

POCO F7 में आपको 6.83 इंच की शानदार डिसप्ले मिल जाएगी। जो AMOLED हैं। बात की जाए रिजॉल्यूशन पिक्सल्स की तो वह आपको 1,280×2,772 मिलेगा। फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। और पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है। फोन के डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको 7,550mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप देता है जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 22.5 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने ऐसा दावा किया कि अगर आप इस फोन को कम चलाएंगे तो इसका बैटरी 2 दिन तक आराम से चल सकता है। इसी के साथ इसमें Snapdragon 8s Gen 4 का प्रोसेसर प्रयोग किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में AnTuTu बेंचमार्क में 21 लाख से ज्यादा नंबर मिला है।

श्रेणीविवरण
डिस्प्ले6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले
रिजॉल्यूशन1,280 x 2,772 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस3,200 निट्स
प्रोटेक्शनगोरिल्ला ग्लास

इस फोन में 6000 mm की वेपर कॉलिंग दी गई है। जिससे गेम खेलते वक्त भी आपका फोन गर्म नहीं होगा। Poco F7 फोन के कैमरा की बात करें तो आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा।

बात की जाए फ्रंट और सेल्फी कैमरे की तो आपको 20 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 के आधार पर बना है जो Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 3 साल तक का एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक का आपको सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment