---Advertisement---

POCO F7 5G की आज से बिक्री शुरू, 7550mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
POCO F7 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतज़ार था। POCO F7 5G फोन की बिक्री आज से यानी 1 जुलाई से भारत में शुरू हो गई है। यह एक दमदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको कई नए तगड़े फीचर मिलेंगे। POCO F7 5G में आपको 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

जो आपको लंबा बैटरी बैकअप देने में मदद करेगी। शानदार फोटो लेने के लिए आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि, इस फोन को 24 जून को लॉन्च किया गया है।

POCO F7 5G Price

POCO F7 5G फोन की बिक्री आज से फ्लिपकार्ट पर होगी। इस फोन में आपको 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज मिल जाएगा और बता दें कि, इस वेरिएंट की कीमत आपको 31,999 पड़ेगी। बात की जाए 12GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज की तो इसकी कीमत आपको 33,999 रुपए पड़ेगा।

  • Poco F7 5G का 12GB + 256GB वेरिएंट कीमत: ₹31,999
  • Poco F7 5G का 12GB + 512GB वेरिएंट कीमत: ₹33,999
  • यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा:
  • फ्रॉस्ट व्हाइट
  • साइबर सिल्वर एडिशन
  • फैंटम ब्लैक
POCO F7 5G

यह फोन कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। जिसमें आपको फ्रॉस्ट व्हाइट, साइबर सिल्वर एडिशन और फैंटम ब्लैक कलर्स मिल जाएंगे। ई कॉमर्स साइट flipkart पर आपको ऑफर भी मिलेगा। अगर आप फोन का भुगतान Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 5% का कैश बैक मिलेगा। यहां आपको नॉन कॉस्ट EMI भी मिलेगा।

F7 5G के स्पेसिफिकेशंस

POCO F7 5G में आपको 6.83 इंच की शानदार डिसप्ले मिल जाएगी। जो AMOLED हैं। बात की जाए रिजॉल्यूशन पिक्सल्स की तो वह आपको 1,280×2,772 मिलेगा। फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। और पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है। फोन के डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.83-इंच AMOLED, 1280×2772 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
टच सैंपलिंग रेट2,560Hz
PWM डिमिंग3,840Hz
पीक ब्राइटनेस3,200 निट्स
प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
RAM + स्टोरेज12GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB UFS 4.1 स्टोरेज
बैटरी (भारत)7,550mAh – 90W फास्ट चार्जिंग, 22.5W रिवर्स चार्जिंग
बैटरी (ग्लोबल)6,500mAh – वही चार्जिंग फीचर्स
OSXiaomi HyperOS 2.0 (Android 15 बेस्ड)
अपडेट सपोर्ट3+ साल Android अपडेट, 4 साल सिक्योरिटी अपडेट
कैमरा (रियर)50MP Sony IMX882 (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड
कैमरा (फ्रंट)20MP सेल्फी कैमरा
AI फीचर्सGoogle Gemini, Circle to Search, AI Notes, AI Interpreter, AI Enhancements
थर्मल सिस्टमAI टेंप्रेचर कंट्रोल, 3D IceLoop, 6,000mm² वेपर कूलिंग चैंबर
गेमिंग फीचरWildBoost Optimization 3.0
इन-डिस्प्ले सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर
IP रेटिंगIP66 + IP68 + IP69 (धूल और पानी से सुरक्षा)
कनेक्टिविटी5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, GPS, USB Type-C
लॉन्च डेट (भारत)1 जुलाई 2025
कीमतें₹31,999 (12GB+256GB), ₹33,999 (12GB+512GB)
कलर ऑप्शनफ्रॉस्ट व्हाइट, साइबर सिल्वर, फैंटम ब्लैक

इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको 7,550mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप देता है जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 22.5 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने ऐसा दावा किया कि अगर आप इस फोन को कम चलाएंगे तो इसका बैटरी 2 दिन तक आराम से चल सकता है। इसी के साथ इसमें Snapdragon 8s Gen 4 का प्रोसेसर प्रयोग किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में AnTuTu बेंचमार्क में 21 लाख से ज्यादा नंबर मिला है।

इस फोन में 6000 mm की वेपर कॉलिंग दी गई है। जिससे गेम खेलते वक्त भी आपका फोन गर्म नहीं होगा। Poco F7 फोन के कैमरा की बात करें तो आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। और इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा।

बात की जाए फ्रंट और सेल्फी कैमरे की तो आपको 20 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 के आधार पर बना है जो Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 3 साल तक का एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक का आपको सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment