---Advertisement---

Poco F8 Ultra जल्द होगा लॉन्च: NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco F8 Ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco की F-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। Poco F8 Ultra को Redmi K90 Pro के इंटरनेशनल वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस वर्ष मार्च में इंटरनेशनल मार्केट में Poco F7 Ultra को मार्केट में पेश किया गया था।

Poco F8 Ultra हुई लिस्टिंग

थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर Poco F8 Ultra की मॉडल नंबर – 25102PCBEG के साथ लिस्टिंग किया गया है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, LTE, GSM और WCDMA के विकल्प देखने को मिल सकते हैं।

यह आगामी Redmi K90 Pro या Redmi K90 Pro Max का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इससे पहले कुछ लीक में Poco F8 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Poco F8 Ultra फीचर्स

आगामी स्मार्टफोन में 1.5K या 2K रिजॉल्यूशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है। Poco F8 Ultra में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट कर सकता है। जबकि, Poco F7 Ultra में 5,300 mAh की बैटरी है। Poco F8 Ultra की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।

फीचरPoco F8 Ultra (प्रत्याशित)Poco F7 Ultra
डिस्प्ले1.5K या 2K रिज़ॉल्यूशन, LTPO OLED6.67 इंच
रिफ्रेश रेटअभी घोषित नहीं120Hz
रियर कैमराट्रिपल: 50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोपट्रिपल: 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 10MP टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा50MP32MP
बैटरी7,000 mAh5,300 mAh
चार्जिंग100W वायर्ड + वायरलेस सपोर्ट120W वायर्ड + 50W वायरलेस
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite (संभावित)Snapdragon 8 Elite
सिक्योरिटीअल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसरअल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर

इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Poco F7 Ultra में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Poco F8 Ultra

Poco F8 Ultra बैटरी

वहीं, Poco F8 Ultra स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। वहीं, Poco F7 Ultra में आपको 6.67 इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन की खासियत है कि, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। Poco F7 Ultra में 5,300 mAh की बैटरी मिलेगी। जो 120 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का प्रयोग किया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच
रियर कैमराट्रिपल कैमरा यूनिट
फ्रंट कैमरा8MP (सेल्फी/वीडियो कॉल)
बैटरी5,300 mAh
चार्जिंग120W वायर्ड, 50W वायरलेस
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
सिक्योरिटीअल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर

देखा जाए तो, हाल ही में भारत में Poco M7 Plus 5G को लॉन्च किया गया था। जबकि, इस स्मार्टफोन को 6 GB और 8 GB के RAM के ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Poco M7 Plus 5G के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन को Aqua Blue, Chrome Silver और Carbon Black कलर्स में खरीदा जा सकता है।

लेखक की राय

Poco F8 Ultra अपने दमदार फीचर्स और 7,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इसका ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट इसे प्रीमियम श्रेणी में मजबूत स्थान देगा। अगर Poco इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखता है, तो यह फोन गेमर्स और कैमरा लवर्स दोनों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है। कुल मिलाकर, Poco F8 Ultra कंपनी की F-सीरीज में अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment