---Advertisement---

Poco M7 5G हुआ गजब सस्ता! 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी वाले फोन पर बड़ी डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco M7 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप 10 हजार रुपये से सस्ता टिकाऊ 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। बात कर रहे हैं Poco M7 5G स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, फ्लिपकार्ट पर इस समय काफी दमदार ऑफर चल रहा है।

वहीं, ग्राहक कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से काफी भी अपने काफी पैसा बचा सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर में भी पुराना फोन देने पर कीमत काफी कम हो सकती है। तो चलिए जानते हैं Poco M7 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाली कीमत के बारे में विस्तार से…

Poco M7 5G Price & Offers

Poco M7 5G स्मार्टफोन काफी शानदार है। बात करें कीमत की तो अगर आप 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 8,999 रुपये पड़ेगी। जबकि इस साल मार्च में 9,999 रुपये में इस फोन को लॉन्च किया गया था।

विवरणकीमत / ऑफर
लॉन्च प्राइस (मार्च 2025)₹9,999
वर्तमान कीमत (Flipkart – 6GB + 128GB)₹8,999
PNB क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट10% (₹1,000 तक)
डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत₹8,099
एक्सचेंज ऑफर₹6,900 तक बचत
एक्सचेंज वैल्यू निर्भर करती हैपुराने फोन की ब्रांड, मॉडल, कंडीशन पर

बात करें बैंक ऑफर की तो PNB क्रेडिट कार्ड से अगर आप इस फोन का भुगतान करते हैं तो आपको 10% डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद Poco M7 5G स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 8,099 रुपये हो जाएगी। वहीं पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 6,900 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस पर निर्भर करता है।

Poco M7 5G Specifications

Poco M7 5G में आपको 6.88 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। बात करें रिफ्रेश रेट की तो वह 120hz हैं। जो 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। खास बात यह है कि, Poco M7 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4 एनएम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

POCO F7 5G

सिक्योरिटी के लिए यह फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। जो Xiaomi हाइपरओएस पर काम करता है। इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी मिलती है।

फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.88 इंच HD+ डिस्प्ले
रेजोल्यूशन1600 × 720 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस600 निट्स
प्रोसेसरऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4nm)
ओएसAndroid 14 आधारित Xiaomi HyperOS
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड-माउंटेड
बैटरी5160mAh
चार्जिंग18W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + सेकेंडरी कैमरा
फ्रंट कैमरा8MP
रेटिंगIP52 (धूल व छींटों से सुरक्षा)
कनेक्टिविटी5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS+GLONASS
पोर्टUSB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक
डाइमेंशन171.88 × 77.8 × 8.22 mm
वजन205.39 ग्राम

कैमरा सेटअप की बात करें तो M7 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा मिल जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन को धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है।

जबकि, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया गया है। वहीं, डाइमेंशन के लिए इस फोन की लंबाई 171.88 मिमी, चौड़ाई 77.8 मिमी, मोटाई 8.22 मिमी और वजन 205.39 ग्राम है।

लेखक की राय

Poco M7 5G कम बजट में शानदार फीचर्स देने वाला एक भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आता है।
10 हजार से कम कीमत में 5G सपोर्ट, बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बाद इसकी कीमत और भी किफायती हो जाती है।
कुल मिलाकर, यह फोन कम बजट में टिकाऊ और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन डील है।

यह भी पढ़ें: BSNL का बड़ा ऐलान, ग्राहकों के लिए पेश हुआ नया Silver Jubilee ऑफर

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment