---Advertisement---

Poco M7 Plus 5G का नया वेरिएंट 22 सितंबर को लॉन्च, कीमत होगी कम

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco M7 Plus 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Poco M7 Plus 5G एक शानदार स्मार्टफोन है। इसे भारत में अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था। जो 6GB और 8GB RAM स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। हालांकि, Xiaomi के सब-ब्रांड ने इस फोन का नया RAM वेरिएंट देश में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, नया मॉडल इस महीने के आखिर से Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। Poco M7 Plus 5G में 7,000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट भी मिलता है।

Poco M7 Plus 5G की कब होगी बिक्री ?

M7 Plus 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने शुक्रवार को यह बताया कि, Poco M7 Plus 5G का 4GB ‘लिमिटेड एडिशन’ वेरिएंट अपकमिंग फेस्टिव सीजन सेल में बिक्री के लिए जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, यह सेल 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days सेल के तौर पर शुरू होगी, जबकि Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा।

Poco M7 Plus 5G कीमत

M7 Plus 5G का नया 4GB RAM वेरिएंट, अगस्त से उपलब्ध 6GB और 8GB RAM वेरिएंट्स के साथ मौजूद रहेगा। 6GB+128GB और 8GB+128GB RAM और स्टोरेज मॉडल्स की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये है। उम्मीद है कि नए वेरिएंट की कीमत और भी कम होगी। ये फोन एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर शेड्स में उपलब्ध है।

Poco M7 Plus 5G

Poco M7 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड है। जो HyperOS 2.0 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को लेकर यह दावा किया है कि, इसे दो Android अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स दिया जाएगा। वहीं इस फोन में आपको 6.9-इंच की Full-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्पले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।फोन में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट का प्रयोग किया गया है। जिसके साथ 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी के लिए कई सारे शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। बता दें कि, इसमें आपको AI-बेस्ड डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल जाएगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया है। ये हैंडसेट IP64-रेटिंग के साथ आता है जो धूल और पानी से बचाव करता है।

Poco M7 Plus 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन

Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए कई शानदार ऑप्शन्स मिल जाएगा। जैसे 5G, 4G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाएगा Poco M7 Plus 5G में बड़ी बैटरी दी गई है। जो कि, 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब मिलेगा ₹15 हजार सस्ता फ्लैगशिप फोन

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment