Realme ने बीते साल Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं अगर आप इस फोन को लेने के बारे सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस फोन पर फिलहाल अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।
ई-कॉमर्स साइट अमेजन Realme के इस फोन पर भारी बचत की पेशकश कर रहा है। ग्राहकों को भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ शानदार बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है। यहां हम आपको Realme 13 Pro 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Realme 13 Pro 5G Offers & Discount
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन काफी दमदार है। देखा जाए तो कीमत के हिसाब से इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। बात करें कीमत की तो अगर आप Realme 13 Pro 5G को अमेजन से खरीदते हैं जो कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है तो इसकी कीमत 18,900 रुपए पड़ेगी।
लेकिन यहां आपको बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है अगर आप इस फोन का ट्रांजैक्शन एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको ₹1500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद इस फोन की कीमत 17,400 हो जाएगी।

वही एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप अपना पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना 17900 रुपए आसानी से बचा सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।
वहीं इस फोन को पिछले साल जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। तब इस फोन की कीमत 26,999 रुपये थी।, जिस हिसाब से 9,599 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।
Realme 13 Pro 5G Features & Specifications
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। वहीं फोन के परफॉमेंस को और भी तगड़ा ओर शानदार बनाने के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोन की बैटरी काफी बड़ी है जो कि, 5200mAh की है। यह 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं धूल और पानी से बचाव करने में इस फोन को IP65 की रेटिंग मिली हुई है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। बात करें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तो 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 161.34 मिमी, चौड़ाई 75.91 मिमी, मोटाई 8.41 मिमी और वजन 183.00 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट शामिल है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!











