---Advertisement---

Realme 15 Lite 5G अमेजन पर लिस्ट — 50MP कैमरा & 5000mAh बैटरी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 15 Lite 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में अमेजन पर Realme 15 Lite 5G को लिस्ट किया गया है, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि, यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टिंग से Realme के इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी हो गया है।

साथ ही साथ यह भी पता चला है कि यह स्मार्टफोन किस कीमत पर लॉन्च होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी हो सकती है। आइए Realme 15 Lite 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 15 Lite 5G Price

अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, Realme 15 Lite 5G स्मार्टफोन को अगर आप 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदतें हैं तो इसकी कीमत 17,999 रुपये पड़ेगी। हालांकि , इस फोन को असली कीमत 20,999 रुपये है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी के दौरान बैंक ऑफर का भी फायदा मिलेगा।

फीचरडिटेल्स
मॉडलRealme 15 Lite 5G
वेरिएंट8GB RAM + 128GB Storage
असली कीमत₹20,999
अमेज़न लिस्टिंग कीमत₹17,999
बैंक ऑफरउपलब्ध (खरीद पर अतिरिक्त डिस्काउंट)
सेविंगबैंक ऑफर + डिस्काउंट से और बचत
उपलब्ध वेरिएंट्सफिलहाल केवल एक वेरिएंट
अन्य वेरिएंट की जानकारीअभी उपलब्ध नहीं

जिससे आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। उपयोग करने पर डिस्काउंट भी शामिल है। फिलहाल अमेजन पर इस फोन का एक ही वेरिएंट उपलब्ध है और अभी तक अन्य रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Realme 15 Lite 5G Features & Specifications

लिस्टिंग के मुताबिक, Realme 15 Lite 5G में आपको 6.78 इंच HD+ OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल है। बात करें रिफ्रेश रेट की तो, आपको 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 453 PPI मिल जाएगा। Realme 15 Lite 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Realme 15 Lite 5G

जो इस फोन को पावर फुल बनाता है। वहीं इस फोन में आपको 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग से लैस है।

कैटेगरीडिटेल्स
डिस्प्ले साइज6.78 इंच HD+ OLED
रेजोल्यूशन1280 × 2800 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पिक्सल डेनसिटी453 PPI
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Energy 5G
रैम8GB
स्टोरेज128GB इनबिल्ट
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid OS
बैटरी5000mAh
चार्जिंग80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
IP रेटिंगIP69 (धूल और पानी से सुरक्षा)
रियर कैमरा50MP + 50

कैमरा सेटअप की बात करें तो, Realme 15 Lite 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिल जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं, सिक्योरिटी के लिए Realme 15 Lite 5G फोन में आपको फेस रिकग्निशन का सपोर्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शंस में इस फोन में आपको 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इत्यादि मिल जाएगा।

डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162 मिमी, चौड़ाई 76 मिमी, मोटाई 8 मिमी और वजन 187 ग्राम है। हालांकि,यह आधिकारिक लिस्टिंग नहीं है तो ये स्पेसिफिकेशंस पूरी तरह सच हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।

लेखक की राय

Realme 15 Lite 5G अपने कैमरा सेटअप और तेज चार्जिंग फीचर की वजह से मिड-रेंज सेगमेंट में काफी आकर्षक विकल्प बन सकता है। Dimensity 7300 चिपसेट इसे पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। IP69 रेटिंग इसे और भी टिकाऊ बनाती है। अगर आधिकारिक कीमत प्रतिस्पर्धी रही, तो यह फोन अच्छी बिक्री कर सकता है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट बंद! Cloudflare की बड़ी गड़बड़ी से मचा हड़कंप!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment