---Advertisement---

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition भारत में आ रहा है, स्पेशल डिज़ाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 15 Pro 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme आज के समय जाना माना स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। वहीं देखा जाए तो, कंपनी ने जुलाई में Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का Game of Thrones Limited Edition भी जल्द भारत में पेश होने वाला है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन के स्पेसेफिकेशंस Realme 15 Pro 5G के समान होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इसे एक नए कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Realme ने देश में Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition के जल्द लॉन्च की पुष्टि की है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च की तिथि और प्राइसिंग के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इस स्मार्टफोन के प्राइसेज और स्पेसिफिकेशंस इसके सामान्य वर्जन के समान हो सकते हैं।

Realme 15 Pro 5G कीमत

वहीं बात करें कीमत की तो, Realme 15 Pro 5G को अगर आप 8GB के RAM और 128GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को लेते हैं तो इसकी कीमत 31,999 रुपये पड़ेगी। जबकि, 8GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये है।बात करें 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की तो इसके लिए आपको 35,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

RAM + स्टोरेजकीमत (INR)उपलब्ध कलर ऑप्शन
8GB + 128GB₹31,999Flowing Silver, Silk Purple, Velvet Green
8GB + 256GB₹33,999Flowing Silver, Silk Purple, Velvet Green
12GB + 256GB₹35,999Flowing Silver, Silk Purple, Velvet Green
12GB + 512GB₹38,999Flowing Silver, Silk Purple, Velvet Green

इसके अलावा 12 GB + 512 GB का प्राइस 38,999 रुपये है। खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि, Flowing Silver, Silk Purple और Velvet Green कलर्स है।

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Realme 15 Pro 5G के समान हो सकते हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 6.8-इंच फुल HD+ 4D Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन ( 2,800 × 1,280 पिक्सल्स) और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इतना ही नहीं इस फोन का पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन Android 15 पर बेस्ड है।

Realme 15 Pro 5G

जो Realme UI 6.0 पर काम करता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 4 है।

कैमरा

Realme 15 Pro 5G की रियर कैमरा यूनिट में आपको 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, Realme 15 Pro 5G में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 80W Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचरडिटेल्स
रियर कैमरा50MP Sony IMX896 प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट / सेल्फी कैमरा50MP, वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
बैटरी7,000mAh, 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी4G, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C
स्पेशल नोटहाल ही में Realme ने 15,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन पेश किया था, जो 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है

वहीं, इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट का विकल्प दिया गया है। हाल ही में Realme ने 15,000 mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है।

लेखक की राय

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition फैन्स के लिए एक आकर्षक ऑफर साबित हो सकता है। बात करें स्पेसिफिकेशंस कि तो लगभग स्टैंडर्ड वर्जन जैसे ही हैं, लेकिन नया कलर और प्रीमियम डिजाइन इसे और भी खास बनाता है। शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी इसे हाई-एंड यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों का कॉम्बिनेशन है।

यह भी पढ़ें: Honor Power 2: दमदार बैटरी और नए डिस्प्ले फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment