---Advertisement---

Realme 15 Pro 5G भारत में कल होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP Sony कैमरा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 15T

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme के Realme 15 Pro 5G आज यानी की 24 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह एकदम शानदार फोन होने वाला है। क्योंकि ऐसे स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7 Gen 4 का चिपसेट मिल जाएगा।

बात की जाए बैटरी की तो इसमें आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Realme 15 Pro 5G कब किया जाएगा लॉन्च ?

Realme कंपनी Realme 15 Pro 5G के साथ बेस वेरिएंट Realme 15 5G को लॉन्च कर सकता है। आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि, Realme 15 Pro 5G को 24 जुलाई शाम 7:00 लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।

फीचरविवरण
मॉडलRealme 15 Pro 5G & Realme 15 5G
लॉन्च डेट24 जुलाई, शाम 7:00 बजे
बिक्री प्लेटफॉर्मFlipkart
वेरिएंट्स (RAM + Storage)8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4
AnTuTu स्कोर11 लाख से अधिक
कैमरा (रियर)50MP ट्रिपल कैमरा यूनिट
कैमरा फीचर्सAI बेस्ड पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा
गेमिंग फीचर्सGaming Coach 2.0, AI Ultra Touch Control
AI कैपेबिलिटीबेहतर CPU, GPU, NPU प्रदर्शन और कैमरा AI सपोर्ट
अन्य मुकाबले के फोनMotorola Edge 60 Pro, OnePlus Nord 4

जी हां, क्योंकि इस स्मार्टफोन का माइक्रोसाइट लाइव हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी की कंपनी ने इसका सबसे एडवांस ए पार्टी फोन के तौर पर एडवर्टाइजमेंट किया है। वहीं दूसरी तरफ रियलमी ने इसे लेकर बताया था कि इस फोन का कैमरा काफी शानदार होगा। ग्राहकों को पार्टी इंस्पायर्ड कैमरा का अनुभव मिलेगा।

इसका मतलब साफ है कि इसमें AI के काफी दमदार फीचर्स मिलेंगे जो कैमरा फोटो को और बेहतरीन बना देगा। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट मिल जाएगा।

Realme 15 Pro 5G features

Realme 15 Pro 5G RAM और स्टोरेज के चार वेरिएंट्स – 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB देखने को मिल सकते हैं। वहीं इस फोन लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन का परफॉमेंस काफी शानदार होने वाला है।

Realme 15 Pro 5G

क्योंकि, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं आप इसमें CPU, GPU और NPU परफॉर्मेंस के लिहाज से आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कैपेबिलिटी बेहतर होगी।

फीचरविवरण
RAM + स्टोरेज वेरिएंट्स8GB + 128GB
8GB + 256GB
12GB + 256GB
12GB + 512GB
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
CPU, GPU, NPUअपग्रेडेबल परफॉर्मेंस
AnTuTu स्कोर11 लाख+
AI फीचर्सAI Ultra Touch Control (बेहतर सेंसिटिविटी और कंट्रोल्स रिस्पॉन्स)
गेमिंग सपोर्टGaming Coach 2.0 (रियल-टाइम गेमिंग गाइडेंस)
प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन्सMotorola Edge 60 Pro, OnePlus Nord 4
मुख्य उपयोगगेमिंग, AI टास्क्स, हाई-स्पीड परफॉर्मेंस

Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, इसे 11 लाख से अधिक का AnTuTu बेंचमार्क प्वॉइंट मिला है।जिसके कारण इस फोन का मुकाबला सीधे Motorola Edge 60 Pro और OnePlus Nord 4 जैसे स्मार्टफोन्स से देखने को मिलेगा।

गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है क्योंकि इसमें Gaming Coach 2.0 का फीचर मिल जाएगा। जो रियल टाइम में गेमिंग के लिए गाइड करेगा। इस फोन में आपको AI Ultra Touch Control फीचर भी मिलेगा। जिससे कंट्रोल्स का रिस्पॉन्स बेहतर होगा और हाई-एक्शन वाले जोन्स में सेंसिटिविटी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment