---Advertisement---

Realme 15 Pro 5G में मिलेगा 50MP Sony IMX896 कैमरा – जानें डिटेल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 13 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme आज के समय एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है। मार्केट में और भी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Realme 15 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने जा रही है।

इसी के साथ इस फोन के बारे में कंपनी के कई फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है। इस फोन का परफॉर्मेंस बेहद शानदार है। तो चलिए जानते हैं Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Realme 15 Pro 5G Features

Realme ने इस स्मार्टफोन को लेकर यह बताया की सीरीज के Pro वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इस फोन की खास बात यह है कि, इस फोन का परफॉमेंस Realme 14 Pro 5G से काफी अच्छा है। क्योंकि इसमें 4x जूम भी मिलेगा।

Realme 15 Pro 5G

इसी के साथ Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में 4D कर्व्ड डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट मिलेगा। यही नहीं कंपनी इस फोन में 6,500 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी दे रही हैं। जिससे फोन का स्क्रीन धूप में भी दिखाई देगा। इसी के साथ कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दे रही है। जिससे स्क्रीन की सुरक्षा बनी रहे।

Realme 15 Pro 5G तगड़ा स्टोरेज

इस फोन में काफी तगड़ा प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जो कि Snapdragon 7 Gen 4 है। Realme 15 Pro 5G में AI के दमदार फीचर्स मिलेंगे। जिससे फोन का परफॉमेंस और भी बेहतरीन हो जाएगा। इसी के साथ इस फोन को 11 लाख से अधिक का AnTuTu स्कोर मिला है।

कंपनी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Realme 15 5G भी शामिल होगा। इसमें RAM और स्टोरेज के चार वेरिएंट्स – 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB हो सकते हैं।

Realme 15 Pro 5G में कंपनी की GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी भी दे रही है। जिससे फोन परफॉमेंस अच्छा रहे। इसमें AI Ultra Touch Control भी दिया जाएगा। जिससे फीचर का कंट्रोल फोन पर बेहतरीन होगा और गेम हाई एक्शन जोन में सेंसिटिविटी बढ़ेगी।

इस फीचर से कंट्रोल्स का रिस्पॉन्स बेहतर होगा और गेम्स के हाई-एक्शन जोन्स में सेंसिटिविटी बढ़ेगी। इस स्मार्टफोन से Gaming Coach 2.0 की भी शुरुआत की गई है। जो रियल-टाइम में गेमिंग के लिए गाइडेंस उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment