Realme आज के समय सभी लोगों का मनपसंद स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। वहीं कंपनी बहुत जल्द Realme 15T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा। इतना ही नहीं यह कंपनी की Realme 15 सीरीज का हिस्सा होगा। बता दें, इस सीरीज में आपको Realme 15 और Realme 15 Pro देखने को मिल जाएगा।
इस फोन में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिल जाएंगे जो इस फोन को और भी खास बनाता है इतना ही नहीं इस फोन में आपको 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगा, और 2,160 Hz की PWM डिमिंग के साथ है। तो चलिए जानते हैं Realme 15T स्मार्टफोन के बारे में…
Realme 15T कब होगा लॉन्च?
जानकारी के लिए बता दें कि, Realme ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया है कि Realme 15T को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री देश में कंपनी के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के पर की जाएगी।
खास बात यह है कि, इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो कि, Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium कलर्स है।
Realme 15T Features
कंपनी ने बताया है कि Realme 15T में फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंट और एंटी-स्लिप फिनिश के लिए टेक्सचर्ड 4R डिजाइन और नैनो-स्केल माइक्रोक्रिस्टलाइन लिथोग्राफी का प्रयोग किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच 4R Comfort + AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जो 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,050 sq mm AirFlow वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलेगा। जिससे गेम खेलते समय फोन ओवरहिट नहीं होगा।

Realme 15T स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। खास बात यह है, फोन का कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े AI Snap Mode और AI Landscape जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि, एक लीक में यह भी बताया गया है कि, इस स्मार्टफोन को RAM और स्टोरेज के तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बात करें शुरुआती प्राइस की तो लगभग 21,000 रुपये हो सकता है।
Realme 15T बैटरी
Realme 15T स्मार्टफोन में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 10 W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। वहीं इस फोन को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह एक दिन से अधिक चलेगा और रात में 50 प्रतिशत तक चार्ज बचेगा। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.79 mm और भार लगभग 181 ग्राम का है।
यह भी पढ़ें: HP Omen 16 (2025) Gaming Laptop भारत में लॉन्च: 240Hz Display और RTX 5070 Ti GPU के साथ