---Advertisement---

Realme 15T भारत में लॉन्च, दमदार 7,000mAh बैटरी के साथ – जानें कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 15T

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन Realme 15T को लॉन्च कर दिया है। इस फोन कि खास बात यह है कि, इसमें आपको कमाल के फीचर्स और कैमरा सेटअप मिल जाएगा। इससे भी बेहतरीन बात यह है कि, फोन कि हिट को कम करने के लिए 6,050 sq mm AirFlow वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

बात दें कि, इस फोन को बीते दिन यानी कि, 2 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में कई कलर ऑप्शन भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं Vivo Y500 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Realme 15T का भारत में प्राइस, उपलब्धता

Realme 15T स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ बात करें फोन की कीमत की तो अगर आप 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 20,999 रुपये है।

वहीं 8 GB + 256 GB की कीमत 22,999 रुपये जबकि 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 24,999 रुपये का है। खास बात यह है कि, इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को Realme Buds T01 TWS ईयरफोन फ्री मिलेंगे।

वेरिएंटस्टोरेजकीमत (INR)ऑफर
8GB + 128GB128GB₹20,999प्री-ऑर्डर पर Realme Buds T01 TWS फ्री, 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर, 5,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर
8GB + 256GB256GB₹22,999प्री-ऑर्डर पर Realme Buds T01 TWS फ्री, 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर, 5,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर
12GB + 256GB256GB₹24,999प्री-ऑर्डर पर Realme Buds T01 TWS फ्री, 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर, 5,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर

Realme 15T को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जो कि Silk Blue, Flowing Silver और Suit Titanium कलर्स है। वहीं इस फोन की बिक्री 5 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart, कंपनी के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए शुरू हो जाएगी।

इतना नहीं इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स से खरीदने पर आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा कस्टमर्स को पुराने स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है।

Realme 15T के स्पेसिफिकेशंस

Realme 15T स्मार्टफोन में आपको 6.57 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,372 पिक्सल्स) 4R Comfort+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जिसका पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स है। वहीं 2,160 Hz के PWM डिमिंग रेट के साथ है।

Realme 15T

खास बात यह है कि, फोन का प्रोसेसर काफी तगड़ा है। जो कि, 6 nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6400 है। बता दें कि, यह स्मार्टफोन Android 15 के आधार पर बना है। जो Realme UI 6 पर काम करता है। Realme 15T की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.57 इंच FHD+ 4R Comfort+ AMOLED
रेजॉल्यूशन1080 × 2372 पिक्सल
पीक ब्राइटनेस4000 निट्स
PWM डिमिंग रेट2160 Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6400 (6nm, Octa-core)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (Realme UI 6)
रियर कैमरा50MP (Primary) + 2MP (Secondary)
फ्रंट कैमरा50MP
कूलिंग सिस्टम6,050 sq mm AirFlow VC + 13,774 sq mm ग्रेफाइट शीट
बैटरी7000mAh
चार्जिंग60W SuperVOOC + 10W रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट
थिकनेस7.79 mm
वजन181 ग्राम

इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें हीट को कम रखने के लिए 6,050 sq mm AirFlow वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो कि, 13,774 sq mm ग्रेफाइट शीट के साथ आता है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि, 60 W SuperVOOC चार्जिंग और 10 W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है।

Realme 15T में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.79 mm और भार लगभग 181 ग्राम का है।

यह भी पढ़ें: Honor Power 2: दमदार बैटरी और नए डिस्प्ले फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment