---Advertisement---

Realme 15T Launch: जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 15T

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Realme 15T स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। जो Realme 14T का जगह लेगा। बता दे की कंपनी की तरफ से अभी तक लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह एक पॉपुलर बेंचमार्क साइट पर जरूर देखा गया है। जहां इसके मॉडल नंबर और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हुआ है।

बता दें कि, कुछ लीक के मुताबिक, Realme 15T का मॉडल नंबर RMX5111 होगा। वहीं इस फोन में MediaTek Dimensity चिपसेट और 8GB RAM मिलने की संभावना जताई जा रही है। खास बात यह है कि, Realme 15T स्मार्टफोन को तीन रंगों के साथ लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं विस्तार से…

Realme 15T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme RMX5111 बेंचमार्क वेबसाइट पर Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और 7.45GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। जो यह दिखाता है कि, इसमें 8GB तक का रैम मिल सकता है। वहीं इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का भी इस्तेमाल किया गया है।

जिसमें 2GHz का बेस फ्रिक्वेंसी और 2.50GHz क्लॉक स्पीड वाला प्राइम CPU कोर मिलेगा।खास बात यह है कि, ये CPU स्पीड्स MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट से जुड़ी हैं।

फीचरडिटेल्स
स्मार्टफोनRealme 15T
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
RAM7.45GB (8GB तक की संभावना)
स्टोरेज वेरिएंट8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6400 Max, ऑक्टा-कोर (2GHz बेस, 2.50GHz क्लॉक स्पीड)
रियर कैमराअभी पुष्टि नहीं हुई
फ्रंट कैमराअभी पुष्टि नहीं हुई
लॉन्च डेटमहीने के अंत में (अप्रैल/मई अनुमानित)
कलर ऑप्शनFlowing Silver, Silk Blue, Suit Titanium
विशेषताएंHigh RAM Variants, Premium Design, 5G Support

कुछ रिपोर्टर्स की माने तो, Realme 15T स्मार्टफोन को लेकर ऐसा दावा किया गया था कि, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB RAM स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Realme 15T

वहीं इसे कई कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। जो कि, फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम कलर है। खबर के अनुसार, इसे मंथ के आखिरी में लॉन्च किया जाएगा।

Realme 14T 5G फीचर्स

Realme 14T 5G स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल माह के अंदर लॉन्च किया गया था। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए पड़ेगी। इसकी कीमत को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी फोन की भी कीमत इसी के आसपास हो सकती है।

फीचरडिटेल्स
स्मार्टफोनRealme 14T 5G
लॉन्चभारत में अप्रैल 2025
स्टोरेज वेरिएंट8GB RAM + 128GB / 256GB
कीमत₹17,999 (8GB + 128GB वेरिएंट)
डिस्प्ले6.67 इंच Full-HD+ AMOLED, 1080×2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 Octa-Core
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी6000mAh, 45W Fast Charging
प्रोटेक्शनIP69 (धूल और पानी से सुरक्षा)
विशेषताएंHigh Refresh Rate Display, बड़ा बैटरी बैकअप, Premium Build, 5G Support

Realme 14T 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का Full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं बात करें प्रोसेसर की तो इसमें आपको ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिल जाएगा। जो 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, Realme 14T 5G स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप मिल जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिल जाएगा। वही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है खास बात यह है कि इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 की रेटिंग भी मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: Vivo V60 भारत में जल्द होगा लॉन्च, OriginOS के साथ पहला इंटरनेशनल हैंडसेट

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment