---Advertisement---

आज लॉन्च होंगे Realme GT 7 सीरीज के फ़ोन्स, जानें इन्हें आप कैसे खरीद पाएंगे?

By Digvijay Rathor

Updated On:

Follow Us
Realme GT 7

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आज Realme अपने GT 7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगा, जिसमें शामिल होंगे Realme GT 7 और Realme GT 7T। यह फोन काफी शानदार फीचर्स के साथ आएंगे। तो हम जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में, साथ ही हम इनके प्राइस को भी देखेंगे। इतना ही नहीं, आप इन्हें कैसे खरीद पाएंगे, चलिए जानते हैं।

Realme GT 7 Phone के फीचर्स

Realme GT 7T 1 1
Realme GT7 images with silver and blue color.

Realme GT 7 यह फ़ोन 50 मेगापिक्सल के साथ 4K तक का वीडियो आप इससे बना पाएंगे। इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल और फुल HD के साथ 60 FPS वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। डिस्प्ले में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले पंच होल के साथ आता है। Realme GT 7 परफॉर्मेंस के मामले में मीडिया टेक Dimensity 9400 Plus मौजूद है।

साथ ही इसमें आपको Octa-Core 3.73 GHz और Single-Core 3.3 GHz, Tri-core 2.4 GHz, Quad-Core के साथ 12 GB RAM आपके मोबाइल को काफी स्मूद परफॉर्मेंस देगी। इसके अलावा 7200 mAh की बैटरी मिलती है, जो कि काफी सही है। आपको इसके साथ 100 वॉट का Super Flash Charging और USB पोर्ट C Type मिलता है।

Realme GT 7T phone के फीचर्स

Realme GT 7T 2
Realme GT 7T images in blue and black color.

Realme GT 7 है। यह अपनी 8 GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 8400 मैक्स के साथ आपकी परफॉर्मेंस को एन्हांस करेगा। 50 मेगापिक्सेल का डुअल कैमरा आपके पिक्चर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा। 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी में आपको 7200 mAh की लंबी सर्विस बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें आपको 6.8 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Realme 7 GT सीरीज फोन्स प्राइस इन इंडिया।

अगर हम इनके प्राइस को देखें तो Realme GT 7 Phone 35,000-40,000 के बीच में रहेगा। और Realme GT 7 T इंडिया में लगभग 69,800 के करीब रहेगी। यह इनकी एक्सपेक्टेड कीमत है। अंतिम प्राइस लॉन्च होने पर ही सामने आएगी।

हमने दोनों फोन की तुलना की है

Realme GT 7 vs Realme GT 7T

फीचरRealme GT 7Realme GT 7T
संभावित कीमत₹35,000 – ₹40,000₹69,800 (लगभग)
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 2 (अनुमानित)Snapdragon 8 Gen 3 या उससे ऊपर (अनुमानित)
कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा (50MP प्राइमरी)अपग्रेडेड कैमरा (संभवत: पेरिस्कोप लेंस)
डिस्प्लेAMOLED, 120Hz, FHD+AMOLED, 120Hz या LTPO, 2K रिज़ॉल्यूशन
रैम/स्टोरेज8GB/128GB से शुरू12GB/256GB से शुरू
अन्य फीचर्सइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, 5G सपोर्टएडवांस AI फीचर्स, बेहतर हीट मैनेजमेंट

आप इसे कैसे खरीद पाएंगे?

यह फोन अभी मार्केट में उपलब्ध है, आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Amazon और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

Follow Us On

Digvijay Rathor

दिग्विजय राठौर एक अनुभवी टेक एक्सपर्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो TechBiz9 पर तकनीक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, गाइड और रिव्यू को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इन्हें मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, और नए गैजेट्स के बारे में गहराई से जानकारी है। तकनीकी दुनिया में हो रहे हर बदलाव को ये बारीकी से समझते हैं और पाठकों तक विश्वसनीय और उपयोगी जानकारी पहुँचाते हैं।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment