---Advertisement---

Realme Narzo 80 Lite 4G लॉन्च: 6300mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme Narzo 80 Lite 4G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme आज के समय सब की फेवरेट कंपनी बन चुकी है। वही मार्केट में टक्कर देने के लिए भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite 4G लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार फोन है जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

बता दें कि इसमें आपको 6.67 इंच की HD प्लस 120Hz LCD डिस्पले मिल जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं शानदार फोन के बारे में विस्तार से…

Realme Narzo 80 Lite 4G Price in India

Realme Narzo 80 Lite 4G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको 7,299 रुपये देखने को मिलेगी। लेकिन यहां आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा बता दे कि, अगर आप ₹700 वाउचर या ₹500 वाउचर या ₹200 बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो इस फोन की प्रभावी किमत 6,599 रूपए हो जाएगी।

वेरिएंटMRP (₹)बैंक/वाउचर ऑफरप्रभावी कीमत (₹)
4GB + 64GB₹7,299₹700 तक की छूट₹6,599
6GB + 128GB₹8,299₹700 तक की छूट₹7,599

लेकिन अगर आप 6GB प्लस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लेते हैं तो उसकी कीमत आपको ₹8,299 पड़ेगी। लेकिन सामान ऑफर का प्रयोग करने के बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 7,599 रुपए हो जाएगी। बता दें कि, यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए आपको ई-कॉमर्स साइट Amazon और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।

इसकी फ्लैश सेल 28 जुलाई से शुरू की जाएगी। पहले सेल 31 जुलाई से शुरू होगी। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन दो रंगों के साथ लांच किया गया है जो ऑब्सडियन ब्लैक और बीच गोल्ड है।

Realme Narzo 80 Lite 4G Specifications

Realme Narzo 80 Lite 4G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल हैं।

Realme Narzo 80 Lite 4G

वही स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के परफॉमेंस को बेहतरीन बनाने के लिए 1.8 GHz ऑक्टा कोर UNISOC T7250 12nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में आपको 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिल जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच HD+ IPS LCD, 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर1.8 GHz ऑक्टा-कोर UNISOC T7250 (12nm)
रैम और स्टोरेज4GB रैम, 128GB स्टोरेज (2TB तक एक्सपेंडेबल via microSD कार्ड)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Realme UI 6.0
बैटरी6300mAh, 15W फास्ट चार्जिंग, 6W रिवर्स चार्जिंग
रियर कैमरा13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर
फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
सिक्योरिटी फीचरसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
डाइमेंशन और वजन167.2×76.6×7.94mm, वजन 201 ग्राम
प्रोटेक्शन रेटिंगIP54 (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट)
कनेक्टिविटी विकल्पड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C, 3.5mm जैक

जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक आराम से बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Realme UI 6.0 पर काम करता है। इस फोन में आपको 6300mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग और 6 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 80 Lite 4G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

बात की जाए सिक्योरिटी के लिए तो Realme Narzo 80 Lite 4G फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 167.2 mm, चौड़ाई 76.6mm, मोटाई 7.94mm और वजन 201 ग्राम है।

इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है वही कनेक्टिविटी के आपके सारे ऑप्शन मिलेंगे। जैसे ड्यूल 4G VoLTE, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट इत्यादि।

यह भी पढ़ें: Apps हटाएं तुरंत! सरकार की वॉर्निंग – ये मोबाइल ऐप्स गलती से भी न करें डाउनलोड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment