---Advertisement---

Realme Narzo 80 Lite लॉन्च: फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन पूरी जानकारी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme Narzo 80 Lite

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Realme फैंस के लिए एक शानदार ख़बर है क्योंकि, आज यानी 16 जून को Realme Narzo 80 Lite 5G फोन को लॉन्च किया जा रहा है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन अभी तक स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

हालांकि इस बात की जानकारी मिल चुकी है। Realme Narzo 80 Lite 5G में बैटरी, कलर, डिजाइन, रैम स्टोरेज कितना है। वहीं अगर आप किसी नए फोन की तलाश में है तो Realme Narzo 80 Lite 5G आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चालिए जानते हैं इस फोन के बारे में…

Realme Narzo 80 Lite Price

वेरिएंट (RAM + Storage)कीमत (₹)डिस्काउंटऑफर के बाद कीमत (₹)कलर ऑप्शन
4GB + 128GB₹10,499₹500 तक₹9,999 तकक्रिस्टल पर्पल, ऑनिक्स ब्लैक
6GB + 128GB₹11,499₹700 तक₹10,799 तकक्रिस्टल पर्पल, ऑनिक्स ब्लैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Realme ने इस फोन का टीजर जारी कर दिया था। Realme Narzo 80 Lite की कीमत आपको भारत में ₹10000 से कम पड़ने वाली है। देखा जाए तो यह फोन आपके बजट में बिल्कुल रहने वाला है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोन Poco C75 और Redmi A4 5G को ज़ोरदार टक्कर दे सकता है।

Realme Narzo 80 Lite

Realme Narzo 80 Lite Specifications (Expected)

रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी मिल सकती है। जिससे आप एक बार चार्ज करने पर आप 15 घंटे से ज्यादा यूट्यूब और 46 घंटे से ज्यादा कॉल पर बात कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ चार्जिंग स्पीड के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इस फोन की खास बात यह है कि यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कैटेगरीविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच HD+ PLS LCD, 1604 x 720 पिक्सल
रिफ्रेश रेट50Hz / 60Hz / 90Hz / 120Hz डायनेमिक
ब्राइटनेस625 निट्स (पीक), 240Hz टच सैंपलिंग रेट
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300, ऑक्टा-कोर
GPUARM Mali-G57 MC2
रैम और स्टोरेज4GB / 6GB LPDDR4x RAM, 64GB / 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
स्टोरेज विस्तारमाइक्रोSD कार्ड से 2TB तक
रियर कैमरा32MP (GC32E2), f/1.8, ऑटोफोकस
फ्रंट कैमरा8MP, f/2.0
AI फीचर्सAI Clear Face, AI Imaging & Editing
बैटरी6000mAh, 15W वायर्ड + 5W रिवर्स चार्जिंग
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड-माउंटेड
प्रोटेक्शनIP64 रेटिंग, MIL-STD-810H सर्टिफाइड
ऑपरेटिंग सिस्टम और UIAndroid 15 बेस्ड Realme UI 6.0, Google Gemini इंटीग्रेशन
कनेक्टिविटी5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C, 3.5mm जैक
डाइमेंशन165.6 x 76.22 x 7.94 mm
वजन197 ग्राम

Realme Narzo 80 Lite फोन का कैमरा रेकटेंगुलर शेप के मॉड्यूल के अंदर होगा। इसी के साथ यह एक ड्यूल कैमरा भी है। Narzo 80 Lite 5G के राइट स्पाइन में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर भी देखने को मिल सकता है।

Realme Narzo 80 Lite फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। स्टोरेज की तो आपको इसमें दो स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे जैसे 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वहीं दूसरी तरफ आपको 6GB रैम + 128GB का स्टोरेज मिल जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी सिटी 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की मोटाई 7.94 mm है। Narzo 80 Lite 5G में आपको क्रिस्टल पर्पल और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment