---Advertisement---

3750 रुपये में पाएं Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme P3 Ultra 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Realme एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जो कम कीमत के साथ बेहतरीन फोन को लांच करता है। वहीं Realme P3 Ultra 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। जिससे आप इस फोन को कम कीमत के साथ खरीद कर अपना बना सकते हैं। Realme का यह फोन काफी शानदार है।

इसी के साथ इस फोन में आपको P3 Ultra 5G में 6.83 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं इस फोन को तगड़े प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। चलिए जानते हैं Realme P3 Ultra 5G फोन को कहां से खरीदने पर ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा…

Realme P3 Ultra 5G Discount & Offers

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन काफी शानदार है। देखा जाए तो 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको 23,999 रुपए पड़ जाएगा। हैरानी की बात यह है कि, इस फोन को बीते माह मार्च 2025 में ही लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 26,999 रुपए थी। अधिक ऑफर पाने के लिए अगर आप Realme P3 Ultra 5G फोन का भुगतान IDFC फास्ट पावर वुमेन प्लेटिनियम एंड सिग्नेचर डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5% का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।

विवरणजानकारी
फोन का नामRealme P3 Ultra 5G
वेरिएंट8GB RAM + 128GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत (मार्च 2025)₹26,999
वर्तमान लिस्टिंग कीमत₹23,999
कीमत में गिरावट₹3,750
बैंक ऑफर (IDFC First Power Women कार्ड)5% डिस्काउंट (₹750 तक)
बैंक ऑफर के बाद प्रभावी कीमत₹23,249
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹17,850 तक की बचत संभव
एक्सचेंज ऑफर की शर्तेंमौजूदा फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर

जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 23,249 रुपए हो जाएगी। वहीं कंपनी एक्सचेंज पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, इस ऑफर के तहत आप अपना 17,850 रुपए आसानी से बचा सकते हैं।

लेकिन यह डिस्काउंट आपके फोन के कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। बता दे की लॉन्च कीमत से यह फोन 3750 रुपए सस्ता मिल रहा है। तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दे और इस मौके का लाभ उठाएं।

Realme P3 Ultra 5G Specifications

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको 6.83 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल देखने को मिलेगा। यूजर्स की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए इस फोन में आपको इन डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर मिल जाएगा। खास बात यह है कि इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिली हुई है।

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.83 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 2800 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
फिंगरप्रिंट सेंसरइन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वाटर और डस्ट रेटिंगIP66 + IP68 + IP69
प्रोसेसरऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15, realme UI 6.0
रियर कैमरा50MP (f/1.8, OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड (f/2.2)
फ्रंट कैमरा16MP (f/2.45)
बैटरी6000mAh, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
डाइमेंशनलंबाई: 163.10 मिमी, चौड़ाई: 76.90 मिमी, मोटाई: 7.38 मिमी, वजन: 183 ग्राम

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा का तगड़ा प्रोसेसर इस्तमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बना है जो realme UI 6.0 पर काम करता है।

image 87

Realme P3 Ultra 5G में आपको दमदार कैमरा सेटअप मिल जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और 8 मेगापिक्सल का आपको अल्ट्रा वाइट कैमरा दिया जाएगा। जबकि बात की जाए सेल्फी हो वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो आपको 16MP का दमदार फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी मिल जाएगी।

जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो आपको 163.2 mm की लंबाई और 76.90 mm की चौड़ाई मिल जाएगी और वही बात की जाए मोटाई की तो 7.39mm, वजन 183 ग्राम मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: ChatGPT 1 AI टूल से कही अधिक, इसके बारे में जानिए

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment