---Advertisement---

Realme P4 5G की भारत में कीमत हुई लीक, जानें डिटेल्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
realme p4 5g price revealed

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Realme P4 5G 20 अगस्त को भारत में लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी ने इससे पहले ही इसकी कीमत का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन खास इसलिए है क्योंकि यह ₹20,000 से कम कीमत में डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप के साथ आने वाला पहला फोन होगा।

लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा

Realme के CMO Francis Wong ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि बेस वेरिएंट के लिए Realme P4 5G की कीमत ₹17,499 होगी। बताते चलें कि यह कीमत बैंक डिस्काउंट के बाद की है, जबकि असली MRP थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

यदि इसकी तुलना इससे पहले वाले मॉडल से करें तो Realme P3 5G मार्च में ₹16,999 में लॉन्च हुआ था, लेकिन बैंक ऑफर के बाद ₹14,999 में उपलब्ध हो गया था।

स्पेसिफ़िकेशंस:

Realme P4 5G में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और यह 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G प्रोसेसर के साथ डेडिकेटेड Pixelworks ग्राफिक्स चिप और 7,000mm² VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा। ये गेमिंग और परफॉर्मेंस को स्मूद रखने में मदद करेगा।

realme p4 5g 1

कैमरे के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.77-इंच AMOLED, 144Hz, 4,500 निट्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G
ग्राफिक्सडेडिकेटेड Pixelworks चिप
बैटरी7,000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
कूलिंग7,000mm² VC कूलिंग सिस्टम
कैमरा (रियर)50MP + 8MP
कैमरा (फ्रंट)16MP
मोटाई7.58mm
प्लेटफॉर्मFlipkart
लॉन्च डेट20 अगस्त 2025
कीमत₹17,499 (बैंक ऑफर सहित)

Realme P4 5G को गेमिंग और मल्टीमीडिया लवर्स को खास तौर पर ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। दमदार बैटरी, ग्राफिक्स चिप और AMOLED डिस्प्ले के साथ इस प्राइस रेंज में यह फोन बाकी ऑप्शंस से काफी अलग और स्ट्रॉन्ग पैकेज लेकर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : Doogee S200 Ultra और Fire 3 जल्द होंगे लॉन्च: डुअल डिस्प्ले और 11,000mAh Si/C बैटरी के साथ!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment