---Advertisement---

Realme 27 अगस्त को लॉन्च करेगा 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Realme ने इस साल मई के महीने में एक दमदार फोन लॉन्च किया था। जिसकी बैटरी काफी बड़ी थी। जो कि, 10000mAh है। यह स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसकी मोटाई लगभग 8.5mm है और वजन 212 ग्राम।

इसी के साथ कंपनी ने नया टीजर पेश किया है। जिसमें लिखा है “द बिगेस्ट जस्ट गोट इवन बिगर।”जिसका इस वीडियो में यह मतलब है कि, सबसे बड़ा अब और भी बड़ा हो गया है। अब इस वीडियो के बाद लोगों का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। तो चलिए जानते हैं Realme के नए फोन के बारे में…

क्या है Realme में इस बार खास

Realme ने आगे कहा कि, इस बार यूजर्स को कुछ नया देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, हम लिमिट में कुछ बदलाव करने वाले हैं। जिससे यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 828 फैन फेस्टिवल में 320W सुपरसोनिक चार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च किया था।

image 72

जिनकी, 4420mAh का था। हैरानी होगी कि यह बैटरी 4 मिनिट 30 सेकंड में फुल चार्ज कर सकती थी। इस परीक्षण के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बेहतर टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन दिया। खास बात यह है कि, फोन ज्यादा महंगा भी नहीं है।

12,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी

टीजर वीडियो में Realme के वाइस प्रेसिडेंट और Realme ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट चेज जू ज्यादातर अपने बैटरी पर फोकस कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसका खुलासा “1x000mAh” के तौर पर किया जा रहा है। यह कहीं ना कहीं बैटरी के साइज की तरफ इशारा करता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि, इसमें यूजर्स को 12,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो लंबे समय तक बैटरी बैकअप देगा।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि लांच होने से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ जाएगी। इसी के साथ कंपनी ने पोस्ट करके कहा कि “बैटरी की लिमिट फिर से पार कर गई। आखिरकार मेरे स्टैंडर्ड पर खरा उतरा! लेकिन असल में कितना बड़ा? 27 अगस्त को, आप देख पाएंगे।”

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया कैमरा अपडेट: अब WhatsApp पर ली गई तस्वीरें भी दिखेंगी प्रोफेशनल

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment