---Advertisement---

TENAA पर दिखा Red Magic 11 Air, स्पेक्स और डिजाइन की पहली झलक

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Red Magic 11 Air Specs Leaked

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Red Magic अपनी गेमिंग सीरीज़ के लिए मशहूर है और अब इसका अगला गेमिंग फोन Red Magic 11 Air TENAA लिस्टिंग में दिखाई दिया है। इससे फोन के कई बड़े फीचर्स सामने आए हैं। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

Red Magic 11 Air फीचर्स

डिस्प्ले: बड़ा OLED स्क्रीन

TENAA के मुताबिक फोन में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। यह गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग सभी में स्मूथ अनुभव देगा।

बैटरी: लगभग 7,000mAh पावर

लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में करीब 6,780mAh–7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसे लंबे गेमिंग सेशन्स के लिए परफेक्ट माना जा रहा है।

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 50MP + 8MP और फ्रंट कैमरा 16MP होगा। कैमरा सेटअप सिम्पल रखा गया है, जैसा गेमिंग फोन में अक्सर होता है।

रैम और स्टोरेज

फोन में 12GB से लेकर 24GB RAM तक और 256GB से 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है। इतनी RAM गेमिंग, और मल्टीटास्किंग को काफी स्मूथ बनाएगी।

REDMAGIC 11 Pro

सॉफ्टवेयर

Red Magic 11 Air के Android 16 पर आधारित नया RedMagic OS चलाने की उम्मीद है। UI और गेमिंग मोड में भी सुधार देखने को मिल सकते हैं।

कब लॉन्च होगा?

TENAA लिस्टिंग बताती है कि फोन की लॉन्चिंग दिसंबर या 2026 की शुरुआत में हो सकती है। इसकी शुरुआत चीन में होगी, फिर ग्लोबल मार्केट में आने की संभावना है।

मेरी राय

Red Magic 11 Air गेमर्स के लिए एक मज़बूत फोन बन सकता है। इसका बड़ा डिस्प्ले, हैवी RAM और विशाल बैटरी इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स हैं। अगर कीमत सही रखी गई, तो यह 2026 का सबसे पावरफुल गेमिंग फोन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन खतरे अब होंगे कम! Google का नया AI भारत में शुरू

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment