Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G को मार्केट में लेकर आने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कई लीक्स और अफवाहों में फोन को लेकर कई जानकारी हासिल हुई है।
वहीं, कंपनी ने भी इस स्मार्टफोन के आगमन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है, जो कि 6 जनवरी, 2026 को दस्तक देगा। इसके अलावा आगामी फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। अब Note 15 5G की डिस्प्ले के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए Redmi Note 15 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 15 5G Price
हाल ही में टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर एक पोस्ट में Redmi Note 15 5G की कीमत के बारे में जानकारी साझा कर दी थी। बता दें कि, अगर आप Note 15 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को लेते हैं तो इसकी कीमत 22,999 रुपये और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये पड़ेगी।
Redmi Note 15 5G डिस्प्ले
माइक्रोसाइट से यह भी ऐलान कर दिया है कि, Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगा। जो कि 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120hz रिफ्रेश रेट और हायड्रो टच 2.0 से लैस होगी। वहीं आरामदायक व्यूइंग अनुभव के लिए डिस्प्ले टीयूवी ट्रिपल आई केयर सर्टिफाइड होगी।
अन्य फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि, अगले साल जनवरी में लॉन्च होने वाला रेडमी स्मार्टफोन में खास प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर है। इतना ही नहीं, इस फोन में बड़ी बैटरी भी दी गई है। जो कि, 5,520mAh है। जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 रेटिंग मिली हुई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 108 मास्टरपिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करेगा। इसमें डायनेमिक शॉट और मल्टीफोकल पोट्रेट लीजेंड का सपोर्ट भी मिलेगा।
लेखक की राय
Redmi Note 15 5G मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आता है। कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, हाई ब्राइटनेस, दमदार कैमरा और Snapdragon प्रोसेसर इसे प्रीमियम फील देते हैं। अगर लॉन्च के समय परफॉर्मेंस और कीमत का संतुलन बना रहा, तो यह फोन युवाओं और कंटेंट लवर्स के बीच खासा लोकप्रिय हो सकता है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा













