---Advertisement---

Redmi Note 15 Pro+ : 21 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार डिज़ाइन और 7,000mAh बैटरी

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
redmi note 15 pro plus date

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Redmi अपने Redmi Note 15 Pro सीरीज़ के साथ फिर से मिड-रेंज सेगमेंट में हलचल मचाने आ रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि Redmi Note 15 Pro+ और Note 15 Pro चीन में 21 अगस्त को लॉन्च होंगे। टीज़र में फोन का डिज़ाइन, डिस्प्ले और कुछ की-फीचर्स सामने आए हैं।

ये इसे पिछले साल के मॉडल से कहीं ज्यादा पावरफुल दिखा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार यूजर्स को फोन में IP69K रेटिंग, Dragon Crystal Glass और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे जो आमतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं।

लॉन्च डेट और उपलब्धता

Redmi Note 15 Pro सीरीज़ को 21 अगस्त शाम 7 बजे CST यानी 4:30pm IST चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद उम्मीद है कि फोन भारत समेत अन्य बाजारों में भी लाया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिज़ाइन और डिस्प्ले

टीज़र इमेज से पता चलता है कि Redmi Note 15 Pro+ में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसका बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ ग्रीन कलर में दिखाई दिया है। कैमरा आइलैंड सेंटर-टॉप पर स्क्वायर-सर्कल (Squircle) डिज़ाइन में है, जिसमें ट्रिपल कैमरा और LED फ्लैश यूनिट मौजूद है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

Redmi Note 15 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि यह वही प्रोसेसर है जो Redmi Note 14 Pro+ में इस्तेमाल हुआ था, लेकिन नए मॉडल में बैटरी और थर्मल मैनेजमेंट को और बेहतर किया गया है। पॉवर की बात करें तो 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जिससे लंबे समय तक बैकअप मिलने की उम्मीद है।

redmi note 15 pro plus

कैमरा सेटअप

फोन में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड और एक टेलीफोटो कैमरा होगा। लीक्स के मुताबिक, यह Redmi का पहला Note सीरीज़ फोन हो सकता है जिसमें टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3 SoC
रैम/स्टोरेजजानकारी जल्द (अपेक्षित हाई-स्पीड UFS)
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी (OIS) + अल्ट्रा-वाइड + टेलीफोटो
कैमरा (फ्रंट)डिटेल्स का इंतजार
बैटरी7,000mAh
चार्जिंगस्पेसिफिकेशन अनाउंस होना बाकी
बिल्डDragon Crystal Glass + Fiberglass Back
रेटिंगIP69K डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस
कनेक्टिविटीBeidou सैटेलाइट कम्युनिकेशन (लीक्स)
लॉन्च डेट21 अगस्त 2025 (चीन)

Redmi Note 15 Pro+ मिड-रेंज कैटेगरी में फ्लैगशिप जैसे फीचर्स लेकर आ रहा है। ₹30,000 से कम बजट में ये उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट हो सकता है जो इस रेंज में फ्लैगशिप-लेवल डिज़ाइन वाला फ़ोन, बड़ी बैटरी और कैमरा फीचर्स चाहते हैं। ये फीचर्स इन्हें अपनी क़ीमत में एक प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश करते हैं।

यह भी पढ़ें : HONOR X7c 5G लॉन्च: 5,200mAh बैटरी और Snapdragon प्रोसेसर वाला सस्ता 5G फोन

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment