---Advertisement---

Samsung Galaxy A17 4G लॉन्च: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy A17 4G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung ने अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Samsung Galaxy A17 4G को जर्मनी में लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। देखा जाए तो, कंपनी ने इस शानदार फोन को A-सीरीज की लेटेस्ट एंट्री के तौर पर लॉन्च किया है।

लेकिन Samsung जर्मनी की वेबसाइट पर कीमत और उपलब्धता का जिक्र नहीं है, लेकिन एक ई-कॉमर्स साइट पर Galaxy A17 4G का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन में आपको 5,000mAh बैटरी साथ ही पैनल पर Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन, 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 50MP मेन रियर कैमरा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इस शानदार फोन के बारे में …

Samsung Galaxy A17 4G Price

Samsung Galaxy A17 4G को जर्मनी के एक लोकल रिटेलर ने KSH 22,400 (लगभग 15,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। वहीं इस कीमत में यूजर्स को 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलेगा। देखा जाए तो इसी वेरिएंट को जर्मनी में सैमसंग ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

लेकिन, इसकी अन्य मार्केट में उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। Samsung भारत में पहले से Galaxy A17 5G को बेच रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।

Samsung Galaxy A17 4G स्पेसिफिकेशन्स

बात करें, स्पेसिफिकेशन्स की तो Samsung Galaxy A17 4G स्मार्टफोन Android 15 के आधार पर बना है। जो One UI 7 पर काम करेगा। इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि Galaxy A17 4G को छह साल के बड़े OS अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसके साथ ही यह फोन कई AI फीचर्स जैसे Gemini Live और Circle to Search का सपोर्ट भी लाता है।

फीचरडिटेल्स
Operating System (OS)Android 15 आधारित One UI 7
OS & Security Updates6 साल तक बड़े OS अपडेट + 6 साल सिक्योरिटी अपडेट
AI FeaturesGemini Live, Circle to Search
Display6.7-इंच Full HD+ Super AMOLED
Refresh Rate90Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
ProcessorMediaTek Helio G99
RAM4GB
Storage128GB इंटरनल स्टोरेज
Expandable StoragemicroSD कार्ड से 2TB तक
Special FeaturesAI सपोर्ट, लंबा अपडेट साइकिल

Galaxy A17 4G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस फोन में आपको Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिल जाएगा।

Samsung Galaxy A17 4G

परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी तरफ इस फोन को 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। खास बात यह है कि, microSD कार्ड की मदद से यूजर्स स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकता है।

कैमरा सेटअप,कनेक्टिविटी और बैटरी बैकअप

Samsung Galaxy A17 4G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा यूनिट मिल जाएगा। जिसमें आपको 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ), 5MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर शामिल हैं। जबकि, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का शानदार फ्कैमरा दिया गया है।

फीचरडिटेल्स
रियर कैमरा50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट) + 5MP अल्ट्रावाइड लेंस + 2MP मैक्रो शूटर
फ्रंट कैमरा13MP (सेल्फी और वीडियो कॉलिंग)
कनेक्टिविटीBluetooth 5.3, NFC, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, Wi-Fi, USB Type-C
IP रेटिंगIP54 (धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित)
बैटरी5,000 mAh
वीडियो बैकअप18 घंटे तक (कंपनी का दावा)
डाइमेंशन्स164.4 × 77.9 × 7.5 mm
वजन190 ग्राम

फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की लंबी लिस्ट है, जिसमें Bluetooth 5.3, NFC, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। साथ ही इसे IP54 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने का दावा करता है।

खास बात यह है कि, इस फोन में पावर के लिए आपको 5,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि, इस फोन में 18 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का बैकअप मिल सकता है। डाइमेंशन्स की बात करें तो इसका साइज 164.4×77.9×7.5mm है और वजन 190 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment