---Advertisement---

Samsung Galaxy M06 5G की कीमत घटी! 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ सिर्फ ₹7,999 में खरीदें

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Samsung Galaxy M06 5G
---Advertisement---

अगर आप किसी शानदार फोन के तलाश में है जिसका बजट 8000 या उससे भी कम होना चाहिए तो ये आपके लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि आपके के लिए कंपनी ने 5G फोन खरीदने का प्लान कर रही है अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सा फोन तो मैं आपको बता दूं Samsung Galaxy M06 5G

सबसे शानदार विकल्प आपके लिए हो सकता है और यह आपको कई साइट पर मिल सकता है जैसे कि Amazon इस ऐप पर यह फोन आपको शानदार विकल्प के साथ मिल जाएगा। तो चलिए तुरंत जानते हैं इस फोन की खासियत और इसके फीचर्स।

Samsung Galaxy M06 5G Offers & Discounts

Samsung Galaxy M06 5G में आपको 4GB ram और 64 GB स्टोरेज के साथ आपको Amazon पर 7,999 में मात्र मिल जाएगा और इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है तो चलिए बात करते हैं अगर आप Amazon पर यानी कि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिल जाता है तो हुआ ना आपके लिए सोने पर सुहागा और वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो आपको इसमें एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है।

VariantPrice (Amazon)Bank OfferExchange Offer
4GB RAM + 64GB Storage₹7,9995% Cashback with Amazon Pay ICICI Bank Credit CardUp to ₹7,550 off (depends on phone condition

यानी कि पुराना या फिर जो आपके पास फोन है उसे आप एक्सचेंज करके 7550 रुपए की बचत आसानी से कर सकते हैं लेकिन इस ऑफर का सबसे ज्यादा लाभ आपको एक्सचेंज ऑफर पर मिल सकता है। बस शर्त ये है आपकी फोन की कंडीशन बहुत अच्छी होनी चाहिए।

image 130

Samsung Galaxy M06 5G Specifications

SpecificationDetails
Display6.7-inch HD+ LCD, 720×1600 pixels, 800 nits brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 (Octa-core)
Operating SystemAndroid 15 with One UI 6.0
Rear Camera50MP Primary + 2MP Depth
Front Camera8MP
Battery5000mAh with 25W Fast Charging

Samsung Galaxy M06 5G के फोन में आपको एक लंबी स्क्रीन यानी कि 6.7 इंच की HD+LCD डिस्प्ले आसानी से मिल जाएगा जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सर्त मिल जाएगा लेकिन अगर बात की जाए पिक ब्राइटनेस की तो आपको इसमें 800 नीड्स तक आसानी से मिल सकता है। और यह फोन इतना शानदार काम करता है कि इसमें आपको ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है जिस पर यह फोन काम करता है तो आप सोचिए इतने दमदार फीचर्स और क्वॉलिटी के फोन किसे पसंद नहीं आएंगे।

Samsung Galaxy M06 5G कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy M06 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 6.0 पर आसानी से काम करता है। और वहीं दूसरी तरफ, इस फोन के सेटअप की बात करें तो इसमें आपको शानदार कैमरा मिल जाएगा।Galaxy M06 5G के रियर में आपको 50 MP or प्राइमरी me 2 MP मिल जाएगा। बात की जाए फ्रंट यानी कि सेल्फी कैमरे की तो 8MP मिलेगा जो आपके अनुभव को ओर भी शानदार बना देगा।

साथ ही फोन में आपको बैटरी बैकअप भी अच्छा मिल जाएगा। जो 5000mAh है।जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये आपके लिए सबसे शानदार फोन होने वाला है तो इसे अपने हाथ से ना जाने दें ।

यह भी पढ़े: iQOO Neo 10 Pro+ लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म, 6800mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment