---Advertisement---

Samsung Galaxy M17 5G का नया फोन आज भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy M17 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung Galaxy M17 5G भारत में शुक्रवार यानी कि, आज 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले, Samsung ने अपने अपकमिंग Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन के रियर कैमरा यूनिट को दिखाते हुए एक नया टीजर लॉन्च कर दिया है।

Samsung Galaxy M17 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिल जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लीड करेगा। इसमें 6.7-इंच डिस्प्ले और IP54-रेटेड बिल्ड दिया जाएगा। ये नया मॉडल कंपनी के Galaxy M16 5G मॉडल का सक्सेसर होगा।

Samsung Galaxy M17 5G के कैमरा

Samsung ने बीते दिन X (पहले Twitter) पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें Galaxy M17 5G के प्राइमरी कैमरे का परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी गई थी। बता दें कि, इसे लेकर पहले ही कन्फर्म किया गया था कि फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा।

जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट होगा। इसी के साथ ब्रांड का यह भी कहना है कि ये मेन कैमरा यूजर्स को शेकी कंडीशन्स में भी ब्लर-फ्री वीडियो शूट करने देगा।

फीचरविवरण
मॉडल नामSamsung Galaxy M17 5G
लॉन्च डेट11 अक्टूबर 2025 (भारत)
प्राइमरी कैमरा50MP मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ)
अन्य रियर कैमरे5MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा13MP सेल्फी कैमरा
कैमरा फीचर्सब्लर-फ्री वीडियो, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), क्लियर लो-लाइट शूटिंग
रंग विकल्प (कलर ऑप्शन)Moonlight Silver और Sapphire Black
सेलिंग प्लेटफॉर्मAmazon और Samsung India वेबसाइट
मुख्य आकर्षणट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, OIS सपोर्ट, स्मूद वीडियो शूटिंग
कीमत की घोषणाआज (शुक्रवार) लॉन्च इवेंट में घोषित होगी

कंपनी द्वारा पहले शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Galaxy M17 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, हैंडसेट में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। जो सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए प्रयोग किया जाएगा।

Samsung Galaxy M17 5G

Galaxy M17 5G, Amazon और Samsung India वेबसाइट पर मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद किया जाएगा। जबकि, Samsung Galaxy M17 5G की कीमत शुक्रवार यानी कि आज ओर चलेगा।

Samsung Galaxy M17 5G Features

Galaxy M17 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7-inch Super AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जो कि, एक दम अपने पिछले मॉडल Galaxy M16 5G की तरह है। वहीं, डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं, इस फोन की थिकनेस 7.5mm होगी। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड बिल्ड होगा। हैंडसेट गूगल के सर्किल टू सर्च और Gemini Live फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

फीचरविवरण
मॉडल नामSamsung Galaxy M17 5G
डिस्प्ले6.7-inch Super AMOLED
स्क्रीन प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass Victus
थिकनेस7.5mm
बिल्ड क्वालिटीIP54-रेटेड (डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस)
प्रोसेसर (लीक्ड)Exynos 1330 (अनऑफिशियल)
RAM / स्टोरेज6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित One UI 7
बैटरी (संभावित)5,000mAh
स्पेशल फीचर्सCircle to Search और Gemini Live सपोर्ट
डिज़ाइन तुलनाGalaxy M16 5G जैसा लुक और डिस्प्ले डिज़ाइन

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, अभी तक Samsung Galaxy M17 5G के चिपसेट और बैटरी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ लीक के अनुसार, इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसका पेयर 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ किया जा सकता है। वहीं यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो One UI 7 पर रन करेगा। इसी के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है।

लेखक की राय

Samsung Galaxy M17 5G मिड-रेंज सेगमेंट में एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और OIS फीचर देखने को मिल जाएगा। खास बात है कि, फोन का डिजाइन और डिस्प्ले इसे और भी प्रीमियम फील देते हैं, लेकिन प्रोसेसर और बैटरी डिटेल्स कन्फर्म होने के बाद ही इसका असली परफॉर्मेंस आंका जा सकेगा। कुल मिलाकर, यह फोन युवाओं को आकर्षित करने वाला पैकेज लगता है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment