---Advertisement---

Samsung Galaxy M17 5G सिर्फ ₹12,999 में, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ शानदार डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy A16 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी किसी शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अमेजन आपके लिए एक सबसे शानदार डील लेकर आया है। चौक गए, बता दें कि, इस समय Samsung Galaxy M17 5G अपने लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में मिल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि। कंपनी ने इस डिवाइस को 16,499 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी आप इस फोन को बिना किसी बैंक ऑफर के भी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डिवाइस पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जो इस डील को और भी ज्यादा खास बना देता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy M17 5G पर डिस्काउंट

सैमसंग का ये M सीरीज के तहत आने वाला फोन अभी अमेजन पर बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 13,999 रुपये में मिल रहा है। जो काफी शानदार डील बनाता है। वैसे इस लैपटॉप की कीमत 16,499 रुपये है। यानी अभी डिवाइस पर फ्लैट 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

डिटेलजानकारी
फोन सीरीजSamsung M Series
प्लेटफॉर्मAmazon
वास्तविक कीमत₹16,499
बिना बैंक ऑफर कीमत₹13,999
फ्लैट डिस्काउंट₹2,500
बैंक ऑफरICICI & HDFC Credit Card
बैंक डिस्काउंट₹1,000 तक
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹12,999
एक्सचेंज ऑफर₹13,250 तक
डील स्टेटसलिमिटेड टाइम ऑफर

कंपनी Samsung Galaxy M17 5G फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी दे रही है जहां ICICI Bank Credit Card और HDFC Bank Credit Card के साथ डिवाइस पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो डील को और भी खास बना देता है। बैंक ऑफर के बाद तो Samsung Galaxy M17 5G फोन की कीमत सिर्फ 12,999 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां आप पुराने फोन के बदले 13,250 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं।

Samsung Galaxy M17 5G के खास फीचर्स

Samsung Galaxy M17 5G

सैमसंग के इस जबरदस्त फोन में मॉन्स्टर डिस्प्ले यानी 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ड्यूरेबिलिटी और डिजाइन के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जहां फोन की मोटाई सिर्फ 7.5mm है, यानी आपको आपकी स्लिम डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है।

फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच Super AMOLED
रेज़ोल्यूशनFHD+
रिफ्रेश रेट90Hz
डिजाइनस्लिम बॉडी
मोटाई7.5mm
रियर कैमरा50MP OIS (F/1.8) मेन कैमरा
अल्ट्रा-वाइड कैमरा5MP (F/2.2)
मैक्रो कैमरा2MP
फ्रंट कैमरा13MP (F/2.0)
प्रोसेसरExynos 1330
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
बैटरी5000mAh
ड्यूरेबिलिटीमजबूत डिजाइन और प्रीमियम फिनिश

जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन में आपको 50MP OIS (F1.8) मेन वाइड एंगल कैमरा + 5MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा + 2MP मैक्रो एंगल कैमरा, 13MP (F2.0) सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। वहीं, इस फोन को पावरफुल बनाने के लिए Exynos 1330 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।

लेखक की राय

Samsung Galaxy M17 5G इस समय अपनी कीमत के हिसाब से एक बेहद संतुलित और वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन साबित होता है। सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, भरोसेमंद कैमरा सेटअप और Exynos 1330 प्रोसेसर इसे डेली यूज के साथ-साथ मल्टीटास्किंग के लिए भी बेहतर बनाते हैं। अमेजन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर इस डील को और भी आकर्षक बनाता है। बजट में प्रीमियम अनुभव चाहने वालों के लिए यह एक मजबूत विकल्प है।

यह भी पढ़ें: OpenAI एक नया कदम उठाने की तैयारी में। क्या ChatGPT अब म्यूज़िक भी बना सकेगा?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment