---Advertisement---

Samsung Galaxy S24+ 5G: ₹47,000 सस्ता! 50MP कैमरा, 4900mAh बैटरी के साथ धमाकेदार डील

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Samsung Galaxy S24 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी किसी शानदार फोन को खरीदने की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। क्योंकि, Samsung Galaxy S24+ 5G पर धमाकेदार ऑफर चल रहा है। जी हां, आप की जानकारी के लिए बता दें कि, यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है।

यहां आपको बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन सभी फीचर्स से लैस है। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S24+ 5G पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

Samsung Galaxy S24+ 5G Price & Offers

Samsung Galaxy S24+ 5G एक शानदार फोन है। जिसमें आपको कई तगड़े फीचर मिलने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाली वेरिएंट को खरीदते हैं। तो इसकी कीमत आपको 52,999 रुपए पड़ेगी। जबकि इस फोन को 99,999 में लॉन्च किया गया।

फीचरविवरण
लॉन्च कीमत₹99,999
डील प्राइस (12GB + 256GB)₹52,999
बैंक ऑफर (Axis Flipkart डेबिट कार्ड)5% कैशबैक (अधिकतम ₹750)
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹52,249
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹40,900 की बचत संभव
कुल संभावित बचतलगभग ₹47,750 (लॉन्च प्राइस के मुकाबले)
ऑफर की शर्तेंएक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर

यही नहीं आपके यहां बैंक ऑफर भी मिलेगा अगर आप इस फोन का भुगतान एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा यानी की 750 रुपए तक जिसके बाद इस फोन की कीमत ₹52,249 हो जाएगी। इसके अलावा आपके यहां एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है यानी पुराने फोन देने पर आपको 40,900 की बचत हो सकती है।

Samsung Galaxy S24+ 5G

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। खास बात यह है कि लॉन्च कीमत से यह फोन करीब 47,750 सस्ता मिल रहा है। तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दे और इस शानदार फोन को जरूर खरीदें।

Samsung Galaxy S24+ 5G Specifications

Samsung Galaxy S24+ 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। वहीं दूसरी तरफ स्क्रीन का रिफ्रेंस रेट 120Hz वेरिएबल मिल जाएगा।

इस फोन का परफॉमेंस बेहद शानदार है क्योंकि इसमें ऑक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो One UI 6.1 पर काम करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.7 इंच Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X
रिफ्रेश रेट120Hz वेरिएबल
रेज़ोल्यूशन3120 x 1440 पिक्सल
प्रोसेसरऑक्टा कोर Exynos 2400
ओएसAndroid 15 बेस्ड One UI 6.1
रियर कैमरा50MP (वाइड) + 12MP (अल्ट्रा वाइड) + 10MP (टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा12 मेगापिक्सल
डाइमेंशन158.5mm x 75.9mm x 7.7mm
वजन196 ग्राम

सैमसंग के इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिल जाएगा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और इसके साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा रहा है। वही बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो शानदार 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी आपको मिल जाएगा।

फोन के डाइमेंशन की बात करें तो इसमें आपको फोन की लंबाई 158.5mm मिलेगी और चौड़ाई 75.9mm और मोटाई 7.7mm और फोन का वजन 196 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment