---Advertisement---

Samsung Galaxy S24 Ultra पर 36% तक बड़ा डिस्काउंट – Amazon & Flipkart पर सबसे सस्ती डील

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Samsung Galaxy S24 Ultra
---Advertisement---

Samsung Galaxy S24 Ultra देखा जाए तो यही एक फोन है जोकि Apple को सीधा टक्कर दे रहा है, और इस फोन की बात कि जाए तो यह काफी शानदार और प्रीमियम क्वालिटी के साथ बनाया गया है।अगर आप भी इस फ़ोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हैं, क्योंकि बेहतरीन क्वालिटी के साथ बना ये फोन आपको कम कीमत के साथ मिलने जा रहा है। जी हां आप सही सुन रहे हैं- बहुत से ऑनलइन शॉपिंग app पर यह आपको शानदार ऑफर के साथ मिलने जा रही हैं। इस फ़ोन में आपको सभी खासियत मिलेगी जो एक फोन में होना चाहिए।

कहां मिल रहा है ऑफर ?

इस फोन की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट मिल जाता है। इस फोन की एक खूबी यह है कि इसमें आपको AI के बहुत से फीचर्स कूट कूट के मिल जाएंगे। जैसे कि- Live Translate, Interpreter, Chat Assist, Note Assist, Transcript Assist, और Circle to Search और बहुत कुछ। तो इस फ़ोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो तुरंत खरीद लें क्योंकि इतना शानदार ऑफर आपको नहीं मिलने वाला है।

अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि इस फोन को कहां से ख़रीदा जाए।जितने भी ग्राहक इस फोन को खरीदना चाहते हैं वो आसानी से AMAZON और FLIPKART से काम दाम में खरीद सकते हैं। सोने पर सुहागा तब हो जायगा जब आपको बैंक से भी बढ़िया ऑफर मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर और क्वालिटी के बारे में।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: Price & Specifications

FeatureDetails
Price (Amazon)₹85,899 (36% Discount) + ₹2,579 Cashback with Amazon Pay ICICI Credit Card
Price (Flipkart)₹87,770 (36% Discount) + 10% Extra Discount with Axis Bank Credit Card
Display6.8-inch Quad HD+ AMOLED, 1Hz-120Hz Refresh Rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Battery5000 mAh, 45W Fast Charging
Rear Camera Setup200MP (f/1.7) + 12MP Ultra-wide (f/2.2) + 50MP Telephoto (f/3.4) + 10MP (f/2.4)
Front Camera12MP (f/2.2)
Color OptionsTitanium Black
ProtectionIP68 Rated (Water and Dust Resistant)
Variants12GB + 256GB

Samsung Galaxy S24 Ultra पर कितना मिल रहा है ऑफर

Samsung Galaxy S24 Ultra को जब भारत में लांच किया गया था तब इसकी कीमत मात्र 1,29,999 रुपये थी जिसमे 12GB + 256GB वेरिएंट मिलता है। लेकिन वहीँ इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Rs 1,34,999 में लिस्ट किया गया है।

अब बात करें ऑफर कि तो ये फ़ोन आपको Amazon पर 36 % डिस्काउंट के साथ मिल जाएगा, जिसके बाद फोन कि कीमत लाख से हज़ार तक पहुंच जाएगी। मतलब की यह फोन आपको 85,899 रु में आसानी से मिल जाएगा। इस ऑफर के बाद भी आप कॅश बैक का भी लुफ्त उठा सकते हैं। जो कि आपको Rs 2,579 तक का मिल जाएगा। इसके साथ आपको एक ऑफर दिया जायेगा जो कि है- नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन

image 120

अब बात करें दूसरे ऑफर कि तो यह Flipkart पर आपको Samsung Galaxy S24 Ultra को Rs 87,770 में मिल जाएगा। इसमें भी आपको 12GB + 256GB वेरिएंट मिलेगा। साथ ही अगर इसके कलर की बात करें तो यह आपको टाइटेनियम ब्लैक कलर में मिल जाएगा। यहाँ पर भी आपको फोन पर लगभग 36% का डिस्काउंट मिल जाएगा । साथ ही Axis Bank क्रडिट कार्ड पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा जो Rs 1,250 तक है। साथ ही अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं तो आपको 5 % का कैशबैक मिल जाएगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: Battery


Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में आपको 6.8 इंच क्वाड hd प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगा, जो आपके फ़ोन चलाने के मज़ा को दो गुना कर देगा। जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz तक है। साथ ही यह फोन पूरी तरफ से Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 से लैस है। अगर बात कि जाए फोन की बैटरी की तो इसमें आपको 5000 mAh की मिल जाएगी।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: Camera & Charging Specifications

FeatureDetails
Charging Support45W Fast Charging
Primary Camera200MP (f/1.7 Aperture)
Ultra-Wide Camera12MP (f/2.2 Aperture)
Telephoto Camera50MP (f/3.4 Aperture)
Fourth Camera10MP (f/2.4 Aperture)
Front Camera12MP (f/2.2 Aperture)
Water & Dust ProofIP68 Rated (Protected against water and dust damage)

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में आपको शानदार कैमरा मिल जाएगा। जैसे-Primary Camera 200MP और 12MP Ultra-Wide Camera इसी के साथ आपको Telephoto Camera 50MP और Fourth Camera 10MP, Front Camera 12MP. इतने शानदार लेंस के साथ आप एक बढ़िया फोटो और वीडियो बना सकते हैं।

यह भी पढ़े: Codex AI Tool: फ्री एक्सेस किसे मिलेगा? जानें फीचर्स और कमाल की बातें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment